24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंवर से अज्ञात युवक का शव बरामद

गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सातवार चंवर से पुलिस ने 27 साल के एक युवक का शव बरामद किया है. शव नंगे अवस्था में पड़ा हुआ था. शनिवार को तकरीबन 11:45 बजे गांव के कुछ लोग चंवर के तरफ गए हुए थे. जहां दुर्गंध आ रही थी. जिसके बाद लोगों ने जाकर देखा तो युवक का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सातवार चंवर से पुलिस ने 27 साल के एक युवक का शव बरामद किया है. शव नंगे अवस्था में पड़ा हुआ था. शनिवार को तकरीबन 11:45 बजे गांव के कुछ लोग चंवर के तरफ गए हुए थे. जहां दुर्गंध आ रही थी. जिसके बाद लोगों ने जाकर देखा तो युवक का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को शव गृह में रखा गया है और पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक युवक का शव तीन से चार दिन पहले का बताया जा रहा है. जहां युवक का शव काफी सड़ चुका है और उससे दुर्गंध आ रहा था. जानवर भी उसके बाएं अंग के कुछ हिस्से खा चुके हैं. पूछताछ के दौरान पुलिस ने बताया कि शव नंगा था. के शरीर में कपड़ा नहीं था. वही चड्डी भी आधा खुली हुई थी. जिससे पुलिस का कहना हैं कि या तो युवक शौच करने गया हो और ठनका की चपेट में आ गया हो. नहीं तो उसकी हत्या कर शव उस स्थान पर फेंकी गई है. क्योंकि उसके शरीर पर किसी प्रकार का खरोंच नहीं हैं. पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शव पहचान भी करने में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel