23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 से 20 अगस्त तक चलेगा महाअभियान

जिले में जमीन से जुड़े विवादों को जल्द सुलझाने और लोगों की समस्याओं का हल निकालने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 से 20 अगस्त तक राजस्व महा अभियान चलाया जाएगा इस अभियान का मकसद खाता, खेसरा, रकवा, नाम आदि में सुधार के साथ-साथ उत्तराधिकार और बंटवारा से जुड़े नामांतरण के आवेदन कैम्प मोड में लेकर तेजी से निपटारा करना है.

सीवान. जिले में जमीन से जुड़े विवादों को जल्द सुलझाने और लोगों की समस्याओं का हल निकालने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 से 20 अगस्त तक राजस्व महा अभियान चलाया जाएगा इस अभियान का मकसद खाता, खेसरा, रकवा, नाम आदि में सुधार के साथ-साथ उत्तराधिकार और बंटवारा से जुड़े नामांतरण के आवेदन कैम्प मोड में लेकर तेजी से निपटारा करना है.अभियान को सही तरीके से लागू करने के लिए जिला स्तर पर 4 अगस्तको पूर्वाह्न 11 बजे समाहरणालय सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारी और कर्मी, जिला के संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी जानकारी देंगे. जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने निर्देश दिया है कि सभी राज्य स्तरीय प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मी समय पर प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचें और जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दें. साथ ही, जिन अधिकारियों को प्रशिक्षण लेना है, वे भी समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें. .प्रशिक्षक के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्ता नलिनी कुमारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पिंटू कुमार, और हसनपुरा अंचल अधिकारी उदयन सिंह आदि मौजूद रहेंगे.जिला स्तर पर प्रशिक्षण के बाद सभी अंचलों में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे, ताकि हर पंचायत और गांव तक इस अभियान का लाभ पहुंच सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel