23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : नपं महाराजगंज के शहरी क्षेत्र में लगे अधिकतर चापाकलों की स्थिति खराब

नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र में अधिकतर चापाकलों की सेहत ठीक नहीं है. यही नहीं, प्रत्येक वर्ष गर्मी के दस्तक देते ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था दिख जाती थी. लेकिन, इस वर्ष अभी तक इसकी व्यवस्था नहीं हो पायी है.

महाराजगंज.नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र में अधिकतर चापाकलों की सेहत ठीक नहीं है. यही नहीं, प्रत्येक वर्ष गर्मी के दस्तक देते ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था दिख जाती थी. लेकिन, इस वर्ष अभी तक इसकी व्यवस्था नहीं हो पायी है. इससे शहर में खरीदारी करने पहुंचने वाले लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. कोई दुकानदार बिना कुछ खरीदे पानी नहीं देता. पूर्व में नगर पंचायत की ओर से राजेंद्र चौक, शहीद स्मारक चौक, पुरानी बाजार पकवाईनार, नखास चौक सहित विभिन्न स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन इस बार अबतक किसी भी स्थान पर नगर पंचायत ने प्याऊ नहीं लगायें है. शहर के लोग बताते हैं कि नगर पंचायत द्वारा पिछले साल प्याऊ लगाये गये थे. जब से नगर पंचायत में प्याऊ लगाना शुरू किया, तब लोगों ने प्याऊ लगाना बंद कर दिया है. बाजार में दिन के समय खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों को चिलचिलाती धूप में जब पेयजल की जरूरत महसूस होती है, तो 10 -20 रुपये खर्च करने के बाद ही लोग अपनी प्यास बुझा पाते हैं. जल ही जीवन है इसलिए संपन्न एवं सक्षम लोग प्याऊ की व्यवस्था करते थे. यही नहीं, ऐसे कार्य को पुण्य का कार्य कहा जाता है. पिछले एक सप्ताह से शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है. दोपहर में तपिश के असर से लोगों का बार-बार गले सूख रहे हैं. राहगीरों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिला. इसके लिए जरूरी है कि शहर में सार्वजनिक प्याऊ का होना बहुत जरूरी है. ज्ञात हो कि महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय होने के चलते अनुमंडल कार्यालय में विभिन्न कार्यों से सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता हैं. लेकिन प्यास बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं रहने के चलते या तो परिसर में लगे चापाकल से अपनी प्यास बुझाते हैं या फिर यहां चाय नाश्ता की दुकानों में जाकर अपने गले को तर करते हैं,कुछ ऐसी ही हालत शहर के अनुमडंल अस्पताल, राजेन्द्र चौक, प्रखंड कार्यालय, शहीद स्मारक चौक यहां तक की लगन के इस मौसम में राजेन्द्र चौक स्थित बस स्टैंड से यात्रा करनेवाले यात्रियों को भी पानी के लिए भटकना पड़ता है. राजेंद्र चौक पर बाजार करने आयी सुनैना देवी, पिंकी कुमारी व राखी कुमारी आदि का कहना था कि कब से चापाकल ढूंढ़ रही है. जहां भी देखो वहां बंद चापाकल मिल रहे हैं. प्यास बुझाने के लिए मिठाई की दुकान में जाना पड़ा. इसके बाद ही पानी पीने को मिलता है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र ने बताया कि विभाग से निर्देश प्राप्त हुआ है. जल्द ही शहर की चिह्नित जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel