सीवान. जिला कार्यालय को समय से अनुपस्थिति विवरणी उपलब्ध नहीं कराने पर डीपीओ स्थापना रजनीश कुमार झा ने पांच प्रखंड यथा नौतन, दरौंदा, भगवानपुर हाट, बसंतपुर व लकड़ी नबीगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है. डीपीओ ने बताया कि सचिव सह-निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा 14 जुलाई को जारी पत्र के आलोक में सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के नियमित मासिक वेतन प्रत्येक माह की पांच तारीख तक भुगतान कराने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसके आलोक में डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 25 जुलाई को हुई बैठक में सभी प्रकार के शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी माह के 30 तारीख तक अचूक रूप से उपलब्ध कराने के लिए निदेश दिया गया था. साथ ही 29 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी प्रकार के शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी जुलाई के 30 तारीख को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था. बावजूद इसके उक्त पांच प्रखंडों के बीइओ द्वारा विभागीय निर्देशों की अवहेलना की गयी और जुलाई के 30 तारीख तक नियमित शिक्षकों का अनुपस्थिति विवरणी उपलब्ध नहीं कराया गया. इस मामले में उक्त सभी पांचों प्रखंड के बीइओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है