सीवान. धनौती थाना क्षेत्र क्षेत्र के लुहसी के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से वृद्ध की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान धनौती निवासी 60 वर्षीय श्याम बहादुर चौधरी के रूप में हुई. वहीं घायल हीरा लाल चौहान है.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह श्याम बहादुर चौधरी और हीरालाल चौहान एक बाइक पर सवार होकर सीवान न्यायालय जा रहे थे. अभी दोनों लुहसी के समीप ही पहुंचे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दिया, जिसमें श्याम बहादुर चौधरी की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.तीन दिन पहले मिली थी जान से मारने की धमकी
मृतक की पत्नी मीरा देवी ने इस हादसे को मात्र दुर्घटना नहीं, बल्कि एक साजिश बताया है. उनका कहना है कि उनके पति श्याम बहादुर चौधरी को भूमि विवाद को लेकर धनौती पंचायत की मुखिया पिंकी देवी के प्रतिनिधि व उनके भतीजे विनय कुमार से लंबे समय से विवाद चल रहा था. मीरा देवी ने यह भी खुलासा किया कि तीन दिन पूर्व उन्हें धमकी दी गयी थी कि तीन दिन के अंदर जान से मार देंगे. इस धमकी की जानकारी स्थानीय थाने को भी दी गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं परिजनों ने यह भी बताया कि पुलिस के सामने ही श्याम बहादुर को धमकी दी गयी थी.पुलिस चाहती, तो बच सकती थी जान
इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. परिजनों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते धमकी की जांच कर सख्त कदम उठाये गये होते, तो शायद जान बचायी जा सकती थी. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज और फर्द बयान के आधार पर आरोपित ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है.क्या कहते हैं पदाधिकारी
थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी ने बताया कि मैं छुट्टी पर हूं. हालांकि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है