23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हॉर्न बजाने पर दबंगों ने दलितों को पीटा, दर्जन भर घायल

एमएच नगर थाने के करमासी गांव में शुक्रवार की दिन के दो बजे बाइक का हॉर्न बजाने को ले दबंगों ने दलितों को लाठी डंडा, रात घूसों से दौड़ा -दौड़ा कर पीट कर घायल कर दिया.इस मारपीट में एक महिला सहित करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए.

प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाने के करमासी गांव में शुक्रवार की दिन के दो बजे बाइक का हॉर्न बजाने को ले दबंगों ने दलितों को लाठी डंडा, रात घूसों से दौड़ा -दौड़ा कर पीट कर घायल कर दिया.इस मारपीट में एक महिला सहित करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए. घायलों में फौजदार राम, भुखल राम, दिनेश राम,सन्नी कुमार राम,पवन कुमार राम,सूरज कुमार राम,राजेश राम, बीरेंद्र मांझी, ब्रजेश मांझी, रिंकू देवी शामिल हैं. परिजनों ने सभी को इलाज के लिए सीएचसी हसनपुरा ले गए. जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया.वहीं रिंकू देवी, भुखल राम,फौजदार राम व सूरज कुमार राम की गंभीर चोटें लगने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां घायल का इलाज चल रहा है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र राम का पुत्र सन्नी कुमार राम ने गुरूवार को मुहल्ला में बाइक का हॉर्न बजा दिया, तभी एक पक्ष के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी.तभी अगले दिन परिजन यह पूछने गए कि आखिर सन्नी को क्यों को पिटाई की गई, तभी एक पक्ष ने लाठी डंडा, रात घूसों से अंधाधुंध पीटने लगे, जो रास्ते में आया सभी को बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं इस घटना को ले गांव में तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पुलिस अभी आवेदन प्राप्त नहीं है, पुलिस मामले की गंभीरता जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel