24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2.50 लाख रूपये गबन कर फरार हो गये प्रबंधक

प्रखंड के चैनपुर बाजार स्थित यूनिटी शेयर्ड प्राइवेट लिमिटेड के वर्तमान शाखा प्रबंधक ने अपने हीं कंपनी के पूर्व शाखा प्रबंधक और फील्ड अधिकारी पर करीब ढाई लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है

प्रतिनिधि,सिसवन.प्रखंड के चैनपुर बाजार स्थित यूनिटी शेयर्ड प्राइवेट लिमिटेड के वर्तमान शाखा प्रबंधक ने अपने हीं कंपनी के पूर्व शाखा प्रबंधक और फील्ड अधिकारी पर करीब ढाई लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है .पुलिस को दिये आवेदन में कंपनी के वर्तमान शाखा प्रबंधक चंदन सिंह ने बताया हैं कि कंपनी आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को लोन देती है प्राथमिकी में बताया गया है कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार गांव के महिला उपभोक्ता गीता देवी और पूजा देवी को बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और फील्ड अधिकारी द्वारा लोन की स्वीकृति दी गई. जिसके बाद तत्कालीन शाखा प्रबंधक रौशन कुमार और फील्ड अधिकारी गौरीशंकर ठाकुर मिलीभगत कर उपभोक्ता के नाम के किसी दूसरी महिलाओं जो उनके परिचित थी. उनके खाते में लोन की राशि भेज दिया तथा बैंक छोड़ फरार हो गए. इधर पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.. महिला को झांसा देकर एक लाख का गहना लेकर हुआ फरार मैरवा: बुधवार को नगर के स्टेशन चौक के समीप उचक्के एक महिला को झांसा देकर लाखों का गहना और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आस पास के लोगो से और दुकानदारों से पूछताछ की. पीड़ित महिला दरौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मण चक गांव की बतायी जा रही है. उसने पुलिस को बताया कि सोने का गहना लेकर साफ कराने के लिए मैरवा बाजार लेकर आये थे. स्टेशन के समीप एक युवक ने गहना साफ कराने की बात कहकर झांसा दे दिया. और लेकर फरार हो गया. गहना की कीमत एक लाख रुपये बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel