24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : मकान पेंट कर रहे पेंटर की करेंट से गयी जान

siwan news : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी में हुआ हादसा, पसरा मातमपरिजनों ने की मकान मालिक पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग

सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी में मकान पेंट करने के दौरान गुरुवार की दोपहर करेंट लगने से एक पेंटर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महोद्दीपुर निवासी अली अहमद खान के पुत्र बुल्ला खान के रूप में की गयी.

वह मकान में पेंटिंग का काम कर रहा था. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुल्ला खान मकान पेंट का काम करता था. गुरुवार को अयोध्यापुरी मुहल्ले में एक मकान में पेंट का काम कर रहा था. इसी बीच वह मोटर का प्लग लगाने गया, जहां करेंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में साथियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. बुल्ला खान की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था बुल्ला

बुल्ला खान के परिजनों में इस घटना से कोहराम मचा है. परिजनों ने बताया कि वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था और उसकी मौत से परिवार पर आर्थिक संकट आ गयी है. परिजनों ने मकान मालिक से मुआवजे की मांग की है. साथ ही, उन्होंने प्रशासन से इस मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

मृतक की हैं तीन पुत्रियां

स्थानीय लोगों ने बताया कि बुल्ला तीन भाइयों में सबसे बड़ा थाव उसकी तीन पुत्रियां हैं. इधर बुल्ला की मौत के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. अपने पति की याद में उसकी पत्नी रोते-रोते बारबार अचेत हो जा रही है. सगे-संबंधियों के समझाने के बाद भी वह मानने को तैयार नहीं है. थाना प्रभारी अशोक कुमार दास ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अबतक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

मुसेहरी में मोटर चालू करने गये किशोर की करेंट से मौत

गोरेयाकोठी. जामो थाना क्षेत्र के मुसेहरी में गुरुवार को 16 वर्षीय किशोर विशाल कुमार की करेंट लगने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि विशाल सुबह स्नान के लिए पानी भरने के उद्देश्य से घर की मोटर को चालू करने गया था. इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के वक्त घर में कोई दूसरा सदस्य मौजूद नहीं था. जब परिजन घर लौटे और विशाल को बेसुध पड़ा देखा, तो तत्काल उसे स्थानीय स्तर पर चिकित्सकीय के पास ले गये. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मृतक विशाल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. वह स्थानीय विद्यालय में मैट्रिक का छात्र था और आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था. उसके पिता पलटन मांझी विदेश में कार्यरत हैं. घटना की जानकारी मिलते ही वह वहां से घर के लिए रवानगी की तैयारी में लग गये. परिजनों ने बताया कि पिता के घर लौटने के बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न होगी. विशाल की असामयिक मृत्यु से गांव में मातम छाया है. हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel