24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : तिलसंडी की सड़क हुई जलमग्न, स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी

siwan news : तिलसंडी-510 गांव स्थित तिमुहानी पर बरसात की शुरुआत से ही जलजमाव से मुहल्लावासियों का जीना दूभर हो गया है

बड़हरिया. प्रखंड क्षेत्र के तिलसंडी-510 गांव स्थित तिमुहानी पर बरसात की शुरुआत से ही जलजमाव से मुहल्लावासियों का जीना दूभर हो गया है. वहीं लगातार जलभराव से ग्रामीणों व खासकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदित है कि जलभराव वाला स्थल सदरपुर, बालापुर व हरदोबारा पंचायत के बॉर्डर पर है. सामाजिक कार्यकर्ता राजू यादव ने बताया कि शिवधारी मोड़ से 500 मीटर सड़क का पीसीसी कर दी गयी. लेकिन तिलसंडी-510 को जोड़ने वाली शेष सड़क ईंटीकृत रह गयी है, जो काफी बदहाल हो चुकी है. गड्ढों में तब्दील हो चुकी यह सड़क बारिश होते ही जलजमाव का शिकार हो जाती है. नतीजतन ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ रही है. वहीं, घर के सामने सड़क पर जलजमाव के कारण आवागमन में लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. विदित हो कि गत वर्ष भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हुई थी. स्थानीय लोगों ने जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने व जलजमाव से निजात के लिए तत्कालीन बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी आदि को बुलाया था. लेकिन, आजतक इस समस्या का हल नहीं निकल सका. ग्रामीणों ने नेताओं से सड़क व नाला निर्माण कार्य कराने की कई बार मांग की है. सामाजिक कार्यकर्ता राजू कुमार ने बताया कि करीब तीन वर्षों से यहां पर भरी जलजमाव हो रहा है. यह सड़क दर्जनों गांवों को जोड़ती है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग इस रास्ते से होकर गुजरते हैं. जलजमाव के कारण कई बार बूढ़े लोग पानी में गिर जाते हैं. वहीं, ग्रामीण योगेंद्र कुमार ने बताया कि कई बार प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रखंड के सभी अधिकारी आये, लेकिन समस्या का समाधान नहीं सका. इस मार्ग से बच्चे प्राथमिक विद्यालय भदायं व शीतल प्रसाद हाइस्कूल भीमपुर आते-जाते हैं. इसके अलावा बगल में निजी स्कूल में भी बच्चे पढ़ने के लिए इसी पानी से गुजरते हैं. सामाजिक कार्यकर्ता राजू यादव, वार्ड सदस्य धर्मनाथ चौधरी, दहारी चौधरी, गुल मोहम्मद, गोरख पंडित, मो इस्लाम आदि ने प्रशासन से जलजमाव से निजात दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel