सीवान. रघुनाथपुर थाने के बंगरा से बुधवार को शराब माफियाओं ने एक शराब धंधेबाज युवक को अगवा कर पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद युवक को दरौली थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे फेंक दिया. सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची एवं उपचार के लिए उसे दरौली सीएचसी में भर्ती कराया. जख्मी युवक अजय यादव रघुनाथपुर थाने के बंगरा निवासी हरिनाथ यादव का पुत्र है. पुलिस कहना है कि जख्मी युवक शराब का धंधेबाज है, जो दरौली थाने के कांड संख्या 139/19 में छह वर्षों से फरार चल रहा था. जख्मी अजय यादव ने बताया कि गुरुवार को दो शराब माफियाओं ने फोन कर उसे बुलाया एवं उसे आंदर थाने के बरवा गांव ले गये तथा वहां एक पेड़ से बांध कर पिटाई की. उसने आरोप लगाया कि उसके बाद उसे दरौली थाने के दियारा ले गये तथा वहां भी जमकर पीटा. अधमरा करने के बाद सुनसान सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची एवं उपचार के लिए सीएचसी दरौली में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर पुलिस की निगरानी में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस सूत्रों की माने तो शराब माफियाओं को इस बात का शक था कि अजय यादव द्वारा ही पुलिस को सूचना देकर उनके शराब को पकड़वायी जा रही है. हालांकि अजय यादव ने इस बात से इंकार किया है. थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि अजय यादव को एक शराब के केस में छह वर्षों से तलाश थी. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि मारपीट मामले में अजय यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है