भगवानपुर हाट. प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित इ-किसान भवन के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष लक्ष्मणदेव सिंह पटेल ने की. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, जनवितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी, बिजली, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल योजना समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई. बैठक में सदस्यों ने योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही लापरवाही व अनियमितता सवाल उठाये जिससे कई विभाग के अधिकारी असहज नजर आए. स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों के गैरहाजिरी व बिना इलाज मरीजों के रेफर होने के मुद्दे उठे. सदस्य सुनील कुमार ठाकुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि अस्पताल में कई डॉक्टर और कर्मचारी नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते, फिर भी उनकी उपस्थिति बनाई जाती है. डायरिया से पीड़ित मरीजों को बिना समुचित इलाज के रेफर किया जा रहा है, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है. उन्होंने जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर अनियमितता का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि सहसराव गांव के दुकानदार द्वारा कम वजन में अनाज दिया जाता है. साथ ही उच्च गुणवत्ता वाले चावल को बदलकर दूसरे पैकेट में बेचने जैसे गंभीर आरोप लगाए. बैठक में सदस्यों ने बिजली कंपनी के जेई से कहा कि कि बिजली कटौती समय-सारणी के अनुसार की जाए और विभागीय फोन कॉल का जवाब देना सुनिश्चित किया जाए. अंचल पदाधिकारी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए गये. साथ ही प्रखंड आपूर्ति विभाग से लाभुकों को सही मात्रा में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने की मांग की गई. प्रधानमंत्री आवास योजना और नल-जल पर भी सवाल सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में स्वीकृत, पूर्ण एवं अपूर्ण आवासों की संख्या की जानकारी मांगी. अपूर्ण आवासों की स्थिति पर स्पष्टीकरण और सभी पूर्ण आवासों पर योजना की नेम प्लेट लगाने का निर्देश भी दिया गया. इसी तरह नल-जल योजना के शत-प्रतिशत संचालन, विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति एवं एमडीएम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की बात भी उठाई गई. वहीं बैठक में भगवानपुर बाजार में अतिक्रमण हटाने और भगवानपुर शहरी फीडर की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग भी सदस्यों द्वारा रखी गई. थानाध्यक्ष से सभी गांवों में रात्रि गश्ती बढ़ाने और अपराध पर नियंत्रण के लिए सक्रियता बढ़ाने का सुझाव दिया गया. बैठक में प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान, बीडीओ कुमार विशाल, सीओ धीरज कुमार पांडेय, बीपीआरओ प्रवीण भास्कर, मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सिंह, पणन पदाधिकारी रवि कुमार, बीएओ दीनानाथ राम, स्वास्थ्य प्रबंधक मो. अलाउद्दीन, उपाध्यक्ष दिवाकर दुबे, सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय, गिरीशदेव सिंह, दरवेश आलम, विजय शंकर पटेल, ओमप्रकाश प्रसाद, प्रमोद सिंह उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है