सीवान. जिले में सड़क विकास के साथ अब पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता दी जा रही है. सीवान से मशरक तक बनने वाली राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य के दौरान रास्ते में आने वाले हजारों पेड़ों को काटने की बजाय शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया है. पहली बार जिले में इतनी बड़ी संख्या में पेड़ों को मशीन द्वारा सुरक्षित तरीके से दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा रहा है. परियोजना के तहत करीब आठ हजार पेड़ों की शिफ्टिंग की जाएगी, जबकि तीन हजार पेड़ों की कटिंग होगी जो स्थानांतरण के दायरे में नहीं हैं. शिफ्टिंग प्रक्रिया में शून्य से 60 सेंटीमीटर व्यास वाले पेड़ों को मशीन से उखाड़ कर दूसरी जगह लगाया जा रहा है. इस तकनीक से पेड़ों की जड़ें पूरी तरह सुरक्षित निकल रही हैं, जिससे वे नयी जगह पर भी जीवित रह सकें. सड़क निर्माण में बाधा बन रहे बिजली के पोलों को भी बिजली विभाग द्वारा शिफ्ट किया जा रहा है. इसका उद्देश्य निर्माण कार्य को बिना रुकावट पूरा करना और बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान न आने देना है. यह पहल विकास और प्रकृति के बीच संतुलन की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है.
पेड़ शिफ्टिंग के लिए मंगायी गयी हैं विशेष मशीनें
आमतौर पर निर्माण कार्य में पेड़ों को काट दिया जाता है. लेकिन इस बार जिला प्रशासन और परियोजना एजेंसियों ने यह फैसला लिया कि जितने पेड़ों को बचाया जा सकता है. उन्हें शिफ्ट किया जायेगा. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से पेड़ों को बिना नुकसान पहुंचाये उखाड़ना और दूसरी जगह रोपना संभव हुआ है. इसके लिए विशेष मशीनें मंगायी गयी हैं जो जमीन से पूरी जड़ समेत पेड़ को निकालती हैं और तय जगह पर दोबारा लगा देती हैं. पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की है. उनका कहना है कि विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण की यह सोच आने वाले दिनों में और भी सकारात्मक परिणाम लायेगी. शिफ्ट किये जा रहे पेड़ों की नियमित मॉनीटरिंग की व्यवस्था भी की गयी है, ताकि वे नयी जगह पर सही तरीके से जीवित रहें. राम जानकी मार्ग क्षेत्र के विकास के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है. यह सड़क धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण है. इसके बनने से न केवल लोगों की आवाजाही में आसानी होगी, बल्कि व्यापार और परिवहन में भी तेजी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है