22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : आज बड़हरिया पहुंचेगा प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस, आम लोगों से करेगा सीधा संवाद

siwan news : जनता के मुद्दों पर राजनीतिक दलों से प्रभात खबर करेगा सीधा सवाल

सीवान. आगामी विधान चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मी के बीच प्रभात खबर की निकली इलेक्शन एक्सप्रेस शुक्रवार को जिले में प्रवेश करेगी.

इस दौरान सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 40 नुक्कड़ों पर लोगों से सीधी बात तथा आठ स्थानों पर चौपाल का आयोजन किया जायेगा, जिसका मकसद मतदाता जागरूकता के साथ ही विकास के मुद्दों पर सीधी चर्चा करनी है. इसमें लोग अपने जनप्रतिनिधियों से मांगेंगे अपने पांच साल के कार्यकाल का जवाब. जनता व नेता के बीच के इस संवाद को प्रभात खबर अपने प्रिंट व डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विस्तार से स्थान देगा. मालूम हो कि पटना से 25 जुलाई को निकली यह इलेक्शन एक्सप्रेस गोपालगंज जिले में छह दिनों के प्रवास के बाद अपने जिले में पहुंच रही है. शुक्रवार को बड़हिरया जामो रोड स्थित युवराज पैलेस में शाम तीन बजे से बड़हरिया विस क्षेत्र की जनता के मुद्दे को राजनीतिक दलों के नेताओं से आमने-सामने लाने के लिए चौपाल का आयोजन किया है, जिसमें इलाके की जनता सीधा सवाल अपने नेताजी से कर सकेंगे. नेताओं के जवाब, क्षेत्र के विकास के लिए उनका संकल्प, एजेंडा भी सामने होगा. प्रभात खबर के इस चौपाल में वोटरों की जिम्मेदारियों को भी बताया जायेगा. वोट की ताकत से कैसे समाज को बदला जा सकेगा उसे भी समझाने की कोशिश होगी. चुनाव में जनता का क्या मुद्दा होगा, बाढ़, शिक्षा, स्वास्थ्य, मकान, रोजगार, महंगाई, कृषि, पर्यटन, रेलवे, बसों के परिचालन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा होगी.

प्रभात खबर की अपील ””आपका वोट-आपकी ताकत””

आपका वोट आपकी ताकत है. एक वोट से सरकार बनती-बिगड़ती है. मतदान का अधिकार अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों में भी शामिल है. इलेक्शन एक्सप्रेस लोगों को उनके वोट के अधिकार पर भी चर्चा कर एक स्वच्छ, ईमानदार, कर्मठ, क्षेत्र के विकास करने वाले उम्मीदवार को चुनने की अपील करेगा.

बड़हरिया में आज यहां होगी चौराहे पर चर्चा

करबला बाजार : सुबह 9:00 बजेचांड़ी : सुबह 10:30 बजेपखरुद्दीनपुर : 11:30 बजेतरवारा बाजार : दोपहर 12:30 बजेपचरूखी : अपराह्न 2:00 बजे

चौपाल :

युवराज पैलेस, जामो रोड : अपराह्न 3:00 बजे:

गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र : दो अगस्त

नुक्कड़ पर चर्चा

जगदीशपुर : सुबह 9:00 बजेजामो बाजार : सुबह 10:00 बजे

गोरेयाकोठी : सुबह 11:00 बजे

मदारपुर : अपराह्न : 12:30 बजे

कन्हौली : अपराह्न 2:00 बजे

चौपाल :

गांधी आश्रम, बसंतपुर : 3.00 बजे

महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र : तीन अगस्त

नुक्कड़ पर चर्चा

अफराद मोड़ : सुबह 9:00 बजेमलमलिया : सुबह 10:00 बजे

भगवानपुर हाट : सुबह 11:00 बजे

सिकटिया : अपराह्न 12:30 बजे

आकाशी मोड़ : अपराह्न 2:00 बजे

चौपाल :

शहीद स्मारक, महाराजगंज : अपराह्न 3:00 बजे

दरौंदा विधानसभा क्षेत्र : चार अगस्त

नुक्कड़ पर चर्चा

दरौंदा : सुबह 9:00 बजे

बगौरा : सुबह 10:00 बजेपकड़ी बाजार : सुबह 11:00 बजेहसनपुरा : सुबह 12:30 बजेलहेजी : अपराह्न 2:00 बजे

चौपाल :

सामुदायिक भवन, मुबारकपुर, चैनपुर : अपराह्न 3:00 बजे

रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र : पांच अगस्त

नुक्कड़ पर चर्चा

बड़रम : सुबह 8:00 बजेगोपालपुर : सुबह 9:30 बजे

चकरी : सुबह 11:00 बजे

रघुनाथपुर : अपराह्न 12:30 बजे

टाड़ी : अपराह्न 2:00 बजे

चौपाल :

हुसैनगंज बाजार : अपराह्न 3:00 बजे

दरौली विधानसभा क्षेत्र : छह अगस्त

नुक्कड़ पर चर्चा

आंदर : सुबह 9:00 बजे

असांव : सुबह 10:00 बजे

दोन : सुबह 11:30 बजे

गुठनी : अपराह्न 12:30 बजे

सोहगरा : अपराह्न 2:00 बजे

चौपाल :

थाना मोड़ दरौली : तीन बजे

जीरादेई विधानसभा क्षेत्र : सात अगस्त

नुक्कड़ पर चर्चा

जीरादेई : सुबह 9:00 बजे

विजयीपुर : सुबह 10:00 बजेशाहपुर : सुबह 11.30 बजेनौतन : अपराह्न 12:30 बजेबंका मोड़ : अपराह्न 2:00 बजे

चौपाल :

हरे राम महाविद्यालय मैरवा धाम : 3:00 बजे

सीवान विधानसभा क्षेत्र : आठ अगस्त

नुक्कड़ पर चर्चा

ज्ञानी मोड़ : सुबह 9:00 बजेलकड़ी : सुबह 10:00 बजे

कदम मोड़ : सुबह 11:00 बजे

धनौती : अपराह्न 12:30 बजे

श्यामपुर : अपराह्न 2:00 बजे

चौपाल :

वीएम हाइस्कूल सह कॉलेज, महादेव रोड सीवान : अपराह्न 3:00 बजे

चौपाल में आकर सीधा करें सवाल, आपका रहेगा इंतजार

प्रभात खबर की ओर से बड़हिरया के बाबा युवराज पैलेस में शाम तीन बजे आप जरूर आएं. अपने मुद्दों को लेकर सीधे सवाल अपने नेता से करें. प्रभात खबर को आपका इंतजार रहेगा. तो चूके नहीं. इससे पूर्व करबला बाजार, चांड़ी, पखरुद्दीनपुर, तरवारा बाजार व पचरूखी बाजार में आयोजित चौक पर चर्चा में हिस्सा लेकर अपने सवाल रखें, जिसे हम सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel