प्रतिनिधि, हसनपुरा. नगर पंचायत हसनपुरा में वार्ड पार्षद के उपचुनाव को लेकर सातवें दिन बुधवार तक अभी तक मात्र एक अभ्यर्थी ने अपना पर्चा दाखिल किया गया है. नामांकन का गुरुवार को अंतिम दिन है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि , एक अभ्यर्थी द्वारा अपना पर्चा दाखिल किया गया.गौरतलब हो कि नगर पंचायत हसनपुरा के अरंडा निवासी खुर्शीद आलम का आकस्मिक निधन के पश्चात वार्ड पार्षद का पद रिक्त हो गया था. मैरवा में सातवें दिन एक भी नही हुआ पर्चा दाखिला मैरवा: मैरवा नगर पंचायत में मुख्य पार्षद पद के लिए होने वाले उप चुनाव को लेकर नामांकन चल रहा है. 28 मई से शुरू हुए नामांकन में चार प्रत्याशियो ने अभी तक पर्चा दाखिला किया है. नामांकन की अंतिम तिथि 5 जून है. बुधवार को पूर्व चेयरमैन किसमती देवी ने मुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन कराने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंची. जहां निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुनील कुमार ने नामांकन पत्रों में त्रुटि होने के कारण उनका नामांकन पत्र लौटा दिया. इधर पूर्व में किये गये दो प्रत्याशी पूनम देवी और रिंकू देवी के नामांकन पत्रों में भी त्रुटि पाया गया है.जिसे नामांकन पत्र सही करने का निर्देश दिया गया है.इधर एसडीओ ने नामांकन कार्य मे प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिशा निर्देश दिया है.उन्होंने कहा की नामांकन कार्य में लापरवाही नही चलेगी.निर्वाचन विभाग के गाइडलाइन के अनुसार कार्य करें. एसडीओ सुनील कुमार ने बताया की नामांकन के सातवें दिन एक भी प्रत्याशी का पर्चा दाखिला नही किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है