सीवान. रेलवे सुरक्षा बल की टास्क टीम और राजकीय रेलवे पुलिस ने रविवार को सीवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 के पश्चिमी छोर पर निगरानी के दौरान दो लोगों को चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में हुसैनगंज थाने के हरिहांस निवासी अजमुल्ला अली का पुत्र गुलशेर अली एवं मैरवा थाने के नवका टोला निवासी नंदलाल गौड़ का उत्तर अभिषेक कुमार शामिल है. आरपीएफ एवं जीआरपी ने उनके पास के लगभग 25 हजार रुपए मूल्य का दो मोबाइल फोन बरामद किया है. आरपीएफ निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. गुलशेर अली के खिलाफ जीआरपी सीवान में मुकदमा संख्या 39/24 एवं अभिषेक कुमार के खिलाफ जीआरपी सीवान में मुकदमा संख्या 76/24 दर्ज है. छापेमारी में एएसआई शैलेंद्र कुमार पांडेय, एएसआई मयंक भूषण तिवारी, लक्ष्मण यादव, सिपाही जगत पाल यादव, नीरज कुमार पांडेय, दिलीप कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार शामिल थे. गाली गलौज व महिला से मारपीट में दो पर केस प्रतिनिधि, दरौंदा.थाना क्षेत्र के उस्ती गांव की एक महिला ने गाली गलौज, मारपीट एवं अपनी कीमती सामान छीन लेने के मामले में दो लोगों पर केस दर्ज कराई है. उसने अपने दिए आवेदन में बताया है कि संध्या के समय मैं अपने घर पर थी. इस बीच एक गाड़ी से चार लोग जिसमें रोहित यादव, बारूद यादव एवं दो अन्य आकर गाली गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर मेरे साथ मारपीट की एवं मंगल सूत्र छीन कर लेकर चले गए. इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है