सिसवन. बाबा महेंद्रनाथ धाम में सावन की चौथी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. बारिश पर भक्तों की आस्था भारी दिखी. बारिश की परवाह न करते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा महेंद्र नाथ धाम पहुंचे और जलार्पण करने के लिए घंटों कतार में खड़े रहकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे. सोमवारी पर पूजा-अर्चना करने के लिए रविवार से ही श्रद्धालुओं का हुजूम मेहंदार में उमड़ पड़ा था. पूजा-अर्चना को लेकर रविवार की मध्य रात्रि से ही पुरुष व महिला श्रद्धालुओं की अलग-अलग कतार मंदिर में लगी रही. मेहंदार मे जिले के अलावे अन्य पड़ोसी जिले के श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में ताता लगा रहा. बलिया से आने वाले श्रद्धालु सिसवन स्थित सरयू नदी से जल भरकर श्रद्धा एवं भक्ति के साथ नाचते-गाते पैदल यात्रा कर बाबा महेंद्र नाथ को जलाभिषेक किया. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव व बोलबम के नारा से गुंजायमान हो रहा था. मंदिर में शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से जगह-जगह दंडाधिकारी और पुलिस वालों की तैनाती की है. स्थानीय पुजारियों की माने तो करीब दो लाख से अधिक भक्तों ने बाबा को जल चढ़ाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है