हसनपुरा. एमएच नगर थाने के कोरर में 15 मई को भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले दो कारतूस, एक कट्टा व लूट के सात हजार रुपये के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में दरौंदा थाने के बगौरा निवासी रवि कुमार यादव व विपिन कुमार यादव है. दोनों बदमाशों ने दारौंदा/एमएच नगर कांड संख्या 243/25 में लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि बुधवार को तकरीबन डेढ़ बजे भर के मठिया के पास पुलिस गश्ती में थी. इसी दौरान सूचना मिली कि कोरर के आसपास हथियार के साथ दो बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. तभी पुलिस ने वरीय पदाधिकारी को सूचना देकर दरौंदा थानाध्यक्ष छोटन कुमार के सहयोग से वाहन जांच अभियान चलाया. शिवाला मंदिर के पास से दो व्यक्ति को पैदल आते दिखा गया, जहां पुलिस को देखकर वे भागने लगे. तभी पुलिस ने उक्त दोनों को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो दो कारतूस, एक कट्टा व रवि के पँकेट से लूट के तीन हजार व विपिन के पैकेट से चार हजार रुपये बरामद किये गये. गौरतलब हो कि 15 मई को कोरर गांव के समीप छपरा के दिघवारा निवासी रितेश कुमार-सह-भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से उक्त अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर 72 हजार 525 रुपये की लूट की गयी थी. वहीं पुलिस कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों अपराधियों को गुरुवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है