प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में 112 की टीम के चौकी पर रविवार को ग्रामीणों ने टीम के गाड़ी चालक के साथ मारपीट की. मारपीट की घटना देखकर बग़ौरा गांव के स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान एमएच नगर थाना क्षेत्र के दपनी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि 112 की टीम बागौरा शिव मोड-दपनी सड़क पर दपनी के ग्रामीण एवं महिलाओं को परेशान करती है. 112 टीम के चालक दपनी गांव से सटे कोडर गांव के रहने वाला है. चालक पर ग्रामीणों ने जबरन वसूली का आरोप लगाया. शनिवार की संध्या में 112 टीम की गाड़ी पर सवार चालक एवं अन्य पुलिस कर्मी संध्या में खेत जा रही महिला को कुछ बोले थे. जिसके बाद रविवार को दपनी गांव के करीब 50 की संख्या में पुरुष व महिला दरौंदा थाना पर थानाध्यक्ष से मिलकर 112 की टीम की शिकायत की. शिकायत करने वालों में बिनोद प्रसाद, कुलदीप कुमार, भवेश प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, अनिकेश कुमार, समीर कुमार, नीरज कुमार, रंजीत कुमार, निजामुद्दीन अंसारी सहित अन्य महिला व पुरुष शामिल थे. उन्होंने पुलिस अधीक्षक सहित थाना में आवेदन दिया कि 112 के टीम में शामिल चालक एवं अन्य पुलिस कर्मी घर आने जाने पर गाड़ी रोक लेते है और गाड़ी छोड़ने के एवज में पैसे की मांग करते है. शिकायत करने के बाद लौटने के दौरान बगौरा चौबाह स्थान स्थित बाबा जितेश्वर नाथ के मंदिर में चालक को देखते ही ग्रामीण आग बबूला हो गए. ग्रामीणों व चालक में मारपीट होने लगी. स्थानीय ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद दपनी गांव के ग्रामीण अपने गांव लौट गए. घटना की जानकारी दरौंदा थानाध्यक्ष विकाश कुमार सिंह को दी गई. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी हुई है. पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है