सीवान
. दरौंदा प्रखंड के जलालपुर पंचायत समिति सहकारी (पैक्स) उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शुक्रवार को मतदान होगा. गुरुवार को मतदान कर्मियों को निर्वाचन कार्यालय परिसर से आवश्यक सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया. सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि इस चुनाव के लिए कुल 20 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जबकि चार कर्मी रिजर्व में रखे गये हैं. मतदान स्थल के रूप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर को चयनित किया गया है, जहां कुल पांच मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें केंद्र संख्या 1क, 1ख, 1ग और 1घ पर 600-600 मतदाता पंजीकृत हैं, जबकि केंद्र संख्या 1 पर 598 मतदाता दर्ज हैं. कुल 2,998 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, पीने का पानी, रैंप, सफाई, भवन की स्थिति और बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गयी है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गयी है. पैक्स चुनाव में इस बार कुल 20 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा. मतदान के बाद सभी मतपेटिकाएं सुरक्षित रूप से प्रखंड मुख्यालय के आइटी भवन में लायी जायेंगी, जहां मतगणना की जायेगी.
मतदान सामग्री का वितरण
दरौंदा. जलालपुर पंचायत में शुक्रवार को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर गुरुवार को आइटी भवन में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर की देखरेख में मतदान सामग्री का वितरण किया गया. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी केंद्रों पर पुलिस तैनात रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है