सीवान. नगर थाने के जेड ए इस्लामिया कॉलेज के समीप गुरुवार की देर शाम लगभग सात बजे सद्दाम हुसैन की पत्नी के प्रेमी ने उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.गंभीर रूप से घायल सद्दाम हुसैन को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. नगर थाने के नवलपुर निवासी हैदर अली का पुत्र सद्दाम हुसैन ने बताया कि लगभग सात साल पहले उसकी शादी हुई है तथा पांच साल का एक बच्चा है.उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का अपने मायके में पास के एक युवक से लगभग तीन सालों से अवैध संबंध है. उसने बताया कि आज उसकी पत्नी बच्चे को दिखाने के लिए बुलाया था. उसने आरोप लगाया कि जेड ए इस्लामिया कॉलेज के समीप पहले से घात लगाये उसकी पत्नी का प्रेमी ने पीछे से पीठ में चाकू घोंप दिया. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसका साला ने भी डंडे से सिर पर वार कर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है