प्रतिनिधि,सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुवल बाजार में क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने का लालच देकर 1 लाख 49 हजार 874 रुपया का साइबर फ्रॉड हुआ है. इस मामले में पीड़ित सत्येन्द्र कुमार पाल ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि कस्टमर केयर बनकर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि क्रेडित कार्ड बिल बढ़ा कर उस बिल का बिलिंग तारीख बदल सकता हूँ. जिससे क्रेडित कार्ड का लिमिट बढ़ा सकता है. लालच में आकर बढ़ाने के लिए बोल दिया. फिर वह अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा. उस लिंक को खोलने के बाद क्रेडित कार्ड नंबर डाला. वह जैसा कहता गया मै वैसे करता गया. मोबाइल नंबर पर कई सारा ओटीपी आया. सारा ओटीपी बताता गया. फिर मेरा मोबाइल काम करना बंद कर दिया. उसने मेरा मोबाइल हैक कर लिया. थोड़ी देर बाद जब मेरा मोबाइल काम करना शुरू किया तो मैंने देखा की वह अज्ञात व्यक्ति मेरे क्रेडित कार्ड से तीन बार करके 1 लाख 49 हजार 874 रुपया निकासी कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है