भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी मोगल महतो की पत्नी 46 वर्षीय शांति देवी की सर्पदंश से मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. घटना गुरुवार रात की है. बताया जाता है कि शांति देवी रात का भोजन करने के बाद अपनी तीन बेटियों के साथ सो रही थीं. रात करीब तीन बजे उन्हें पेट में कुछ चुभने का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने परिजनों को जगाया. परिजन तत्काल उन्हें बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शांति देवी की मौत हो गई. शुक्रवार देर शाम शव गांव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई.सूचना मिलते ही भगवानपुर हाट थाना से पीएसआई पूजा कुमारी और एएसआई राजेश चौहान मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतका को चार बेटियां हैं, जिनमें से केवल एक की शादी हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय मुखिया प्रिया कुमारी ने परिवार को सांत्वना देते हुए मृतका की तीनों बेटियों की शादी का खर्च वहन करने की जिम्मेदारी ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है