24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिस्टल से फायरिंग आरोप में युवक गिरफ्तार

चैनपुर पुलिस ने पिस्टल लहराते हुए फायरिंग कर वीडियो बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपित युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है.

प्रतिनिधि,सिसवन. चैनपुर पुलिस ने पिस्टल लहराते हुए फायरिंग कर वीडियो बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपित युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है. चैनपुर थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार युवक का फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई की है.पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है की वीडियो कब के हैं.साथ ही पिस्तौल बरामद करने के लिए दबिश भी दे रही है. इ रिक्शा के धक्के से बाइक सवार घायल सीवान. नगर थाना क्षेत्र के जेपी चौक पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल महाराजगंज के विशुनपुर महुआरी निवास रामाशीष शर्मा हैं. घायल ने बताया कि मैं बाइक से जा रहा था तभी इ रिक्शा ने बाइक में ठोकर मार दिया और मैं गिर कर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बेटे की मौत के मामले में पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, लकड़ी नबीगंज. लकड़ी नबीगंज में किराये के मकान में रह रहे गोपालपुर निवासी प्रमोद रावत का शव बरामद होने के बाद मृतक के पिता मैनेजर रावत के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दर्ज प्राथमिकी में आवेदक ने बताया है कि मेरा पुत्र बहुत कम घर आता जाता था. उसके पास अच्छी खासी रकम हमेशा रहती थी. जिसको लेकर किसी अज्ञात द्वारा हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है की जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आता है तब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel