23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Waqf Act के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन, तभी टूट गया मंच, बिहार के पूर्व मंत्री हुए घायल

Waqf Act: मधेपुरा में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, मंच पर अधिक भीड़ होने की वजह से मंच लोगों की भीड़ के वजन को नहीं सह पाया और भरभराकर गिर गया. इस घटना में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री समेत कई नेता घायल हो गए.

Waqf Act, आशीष: वक्फ संशोधन कानून के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में शनिवार को मधेपुरा में विरोध प्रदर्शन किया. उससे पहले इन लोगों ने झिटकिया से मधेपुरा तक पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया और विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच टूट गया. इससे मंच पर मौजूद बिहार  सरकार के पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर समेत कई नेता घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.  

अधिक भीड़ होने के कारण टूटा मंच 

जानकारी के मुताबिक, धरना स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिससे आयोजन स्थल पर व्यवस्था संभालना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया. जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ा, मंच पर लोगों की भीड़ बढ़ती चली गई और भीड़ के दबाव के चलते मंच अचानक भरभराकर टूट गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

किसी को नहीं आई गंभीर चोट: डॉक्टर 

इस हादसे में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और मधेपुरा विधायक प्रो. चंद्रशेखर, सीपीआई नेता प्रमोद प्रभाकर सहित कई लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार घायलों की स्थिति स्थिर है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जिला प्रशासन ने दिया जांच का आदेश

इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन कहना है कि हमारी तरफ से सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, लेकिन अप्रत्याशित भीड़ के कारण यह हादसा हो गया। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और भविष्य में ऐसे आयोजनों में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम करने की बात कही है. वहीं, प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सरकार से वक्फ संशोधन बिल को अविलंब वापस लेने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें: 3700 करोड़ की लागत से बन रहा पटना-सासाराम 4 लेन एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे, डेढ़ घंटे में होगा पूरा सफर 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel