22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: डोमेसाइल पॉलिसी पर पटना में छात्रों का हंगामा, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा

Patna News: पटना में डोमेसाइल नीति की मांग को लेकर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री आवास घेराव की कोशिश में डाक बांग्ला चौराहे पर पुलिस से झड़प हुई। लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हुए और छह प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। छात्रों ने स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता की मांग की।

Patna Student Protest: बिहार में डोमेसाइल नीति लागू करने के लिए पटना में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. बुधवार को बड़ी संख्या मे आए प्रदर्शनकारियों ने डाक बांग्ला चौराहे पर प्रदर्शन करना शुरू किया. पुलिस ने उन्हे हटाने के लिए बल का प्रयोग किया. 

बड़ी संख्या में छात्रों ने किया प्रदर्शन 

बिहार में डोमेसाइल नीति लागू करने के लिए पटना में बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया. बिहार में सरकारी नौकरियों में बिहार के छात्रों को तवज्जो देने के लिए छात्रों ने प्रदर्शन किया. सीएम आवास का घेराव करने के लिए सड़क पर बड़ी संख्या में निकले छात्रों को पुलिस ने डाक बांग्ला चौराहे पर रोकने की कोशिश की. पुलिस छात्रों को हटाने के लिए बल का प्रयोग किया और लाठीचार्ज कर उन्हे खदेड़ा. पुलिस ने दो महिलाओं समेत 6 प्रदर्शनकारियों हिरासत में लिया. 

क्या है छात्रों की मांग ? 

बुधवार को पटना में बिहार के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में आए छात्रों ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थी भी मौजूद रहें. छात्रों की मांग है कि बिहार में शिक्षक बहाली के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं मे दूसरे राज्यों के छात्रों को रोका जाए. 

Also read: राजनाथ सिंह ने बताया कांग्रेस और RJD का उद्देश्य, बोले- इन्हे बस सत्ता में बने रहना है…

पुलिस और छात्रों के बीच तनाव 

प्रदर्शनकारी हाथ में तख्ती और पोस्टर लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने के लिए सड़क पर आये. पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए कड़े इंतेजाम किए थे. शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई थी. डाक बांग्ला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका और इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच माहौल थोड़ा गर्म रहा.  

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel