24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Supaul News: 25 फीट गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, 4 बारातियों की हालत गंभीर

Supaul News: नेशनल हाइवे-27 पर निर्मली थाना क्षेत्र के दुमहान गांव से रतनपुरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर जा रही बारात में शामिल एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी. घटना बुधवार की देर रात चिकनी गांव के समीप की है.

Supaul News: नेशनल हाइवे-27 पर निर्मली थाना क्षेत्र के दुमहान गांव से रतनपुरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर जा रही बारात में शामिल एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 25 फीट गहरी खाई में गिर गई. घटना बुधवार की देर रात चिकनी गांव के समीप की है. इस घटना में वाहन सवार एक दर्जन बाराती घायल हो गए. इनमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में विनोद मेहता, पवन सिंह, दुर्गानंद मेहता और अरुण मेहता शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से सरायगढ़ भपटियाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

तेज रफ्तार में थी स्कॉर्पियो

जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर सत्येंद्र सत्या ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज और दो को सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार स्कॉर्पियो में कुल 13 लोग सवार थे. जानकारी है कि तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो सड़क किनारे असंतुलित होकर खाई में पलट गई. हादसे के दौरान पीछे वाली सीट पर 7 छोटे बच्चे भी बैठे थे, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों और अन्य बारातियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की. बारात में शामिल अन्य गाड़ियों के बाराती भी बचाव कार्य में जुट गए. हादसे के बाद बारात में शामिल कुछ लोग दूल्हे को शादी में भेजकर घर लौट आए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर वालों के लिए खुशखबरी, अब फोरलेन हो जाएगा यह पुल और लंबाई भी बढ़ेगी

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel