23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Supaul: निर्मली में चला बुलडोजर, 10 दुकानें ध्वस्त, अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर हुआ तेज

Supaul News: जिले के नगर पंचायत निर्मली में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को हटिया चौक के पास बुलडोजर की मदद से लगभग 10 दुकानों और ठेलों को हटा दिया गया. प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण के कारण यातायात और पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही थी. इस अभियान के बाद अन्य दुकानदारों में हड़कंप है और कई लोग खुद ही अतिक्रमण हटाने लगे हैं.

Supaul Bulldozer Action: सुपौल जिले के नगर पंचायत निर्मली में एक बार फिर प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की है. बुधवार को बीते एक सप्ताह से ठप पड़े अतिक्रमण विरोधी अभियान को फिर से चालू किया गया. हटिया चौक के आसपास कई सालों से बसे दुकानों और ठेलो को हटाया गया. सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ यह अभियान करीब छह घंटे तक चला और दोपहर 3:30 बजे तक नगर प्रशासन की टीम ने बुलडोजर की मदद से करीब 10 दुकानों को ध्वस्त कर दिया.

पहले से दी गई थी चेतावनी 

नगर पंचायत के पदाधिकारी शशिकांत की अगुवाई में चली इस कार्रवाई में कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया और टीम के सदस्यों से बहस हुई लेकिन प्रशासन अपने फैसले पर टिका रहा और बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाया गया. प्रशासन का कहना है कि इन दुकानदारों को पहले ही लिखित चेतावनी दी गई थी और खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए एक हफ्ते का समय भी दिया गया था.

प्रशासन ने मजबूरी में उठाया कठोर कदम 

उस समय दुकानदारों ने खुद ही कब्जा हटाने की बात मानी थी, लेकिन कुछ समय बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर नगर प्रशासन को मजबूरन कड़ा कदम उठाना पड़ा. यह कार्रवाई जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर पूरे जिला में चलाया जा रहा है. नगर पंचायत की ओर से बताया गया कि बाजार और सड़कों पर फैले अतिक्रमण के कारण न केवल यातायात में परेशानी हो रहा था, बल्कि पैदल चलने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

Also Read: “15 साल शासन कर रहे थे तब लाठी बांट रहे थे…”, दिलीप जायसवाल का RJD पर जोरदार प्रहार 

EO ने क्या कहा ? 

ईओ शशिकांत ने कहा कि अब नगर पंचायत सख्त मूड में है और नाली, सड़क या किसी भी सार्वजनिक जगह पर अतिक्रमण नहीं रहने दिया जाएगा. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अन्य दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों में भी हलचल है. कई लोगों ने खुद ही अपना सामान हटाना शुरू कर दिया है. अधिकारियों का साफ कहना है कि शहर को साफ-सुथरा और सुगम बनाना ही प्राथमिकता है, और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

मृणाल कुमार की रिपोर्ट

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel