24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: पत्नी के इलाज के लिए लिया था लोन, कर्ज से परेशान युवक ने खत्म कर ली जिंदगी 

Supaul: बिहार के सुपौल में रहने वाला एक युवक कर्ज नहीं चुका पाया तो परेशान होकर सुसाइड कर लिया.

बिहार के सुपौल में बैंक वालों के उगाही से परेशान एक युवक ने जिंदगी खत्म कर ली. लोगों ने बताया कि  युवक आइसक्रीम बेचकर परिवार का खर्च चलाता था. पिछले दिनों उसे पता चला कि उसकी पत्नी को गंभीर बीमारी है. उसके इलाज के लिए उसने ने एक-एक कर 8 माइक्रो फाइनेंस कंपनियों और स्थानीय लोगों से करीब 4 लाख रुपये का कर्ज लिया था. जब वह कर्ज नहीं चुका पाया तो परेशान होकर सुसाइड कर लिया. 

आमदनी नहीं थी कि कर्ज की किश्तें चुका सके: मृतक के पिता 

जानकारी के अनुसार, राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के सतकोदरिया गांव का रहने वाले 26 साल का युवक पिछले कुछ साल से पिता से अलग रह रहा था. उसके घर में  पत्नी और तीन छोटे बच्चें हैं. मृतक के पिता ने बताया कि बेटे के ऊपर कई माइक्रो फाइनेंस कंपनियों का कर्ज था. इसके अलावा गांव के कुछ लोगों का भी करीब पचास हजार रुपये बकाया था. वह परिवार की आजीविका के लिए आइसक्रीम बेचता था. इस काम में उसे उतनी आमदनी नहीं होती थी कि वह कर्ज की किश्तें चुका सके.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कर्ज के बढ़ते दबाव के कारण आत्महत्या कर ली

कर्ज के बढ़ते दबाव और पारिवारिक परेशानियों के कारण उसने घर में आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए आनन-फानन में शव को जला दिया. मृतक के पिता ने कहा कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने से मना किया था, क्योंकि उन्हें डर था कि पुलिस उन्हें ही परेशान कर सकती है. इस मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें: ब्राह्मणों ने मेरे पति को मारा, शेखपुरा में शिक्षक की गोली मारकर हुई हत्या तो पत्नी ने लगाया आरोप

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel