27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय में एनएच 31 पर टैंकर ने पिता-पुत्री को कुचला, बेटी की हुई दर्दनाक मौत

बेगूसराय: जिले में दो अलग-अलग जगह पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. एनएच 31 पर टैंकर ने पिता-पुत्री को कुचल दिया. इस हादसे में खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछोता गांव की रहने वाली पंकज शाह की पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई.

बेगूसराय. लाखो थाना क्षेत्र के भगवानपुर ढ़ाला स्थित एनएच 31 पर टैंकर ने पिता-पुत्री को कुचल दिया. इस दौरान इंटर की छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही लाखो थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

अस्पताल से लौट रहे थे पिता-पुत्री

इस संबंध में परिजन ने बताया कि लगभग 18 वर्षीय श्यामली कुमारी खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछोता गांव की पंकज शाह की पुत्री थी. पिता खगड़िया से बेगूसराय सदर अस्पताल अपने साला के नवजात बच्चे को देखने आये थे. बच्चों को देखकर घर लौट रहे थे़ इसी दौरान यह घटना घटी है. पुलिस पूरे मामले की छांव में जुट गयी है.

बखरी में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत 

बखरी. बखरी थाना क्षेत्र के कामास्थान-शकरपुरा रोड पर बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. इस हादसे में जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. वहीं एक अन्य युवक को हल्की फुल्की चोट आयी है. यह हादसा रात करीब आठ बजे हुआ है. जहां दो बाइक और एक इ-रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. अप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गये और इ-रिक्शा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसा शकरपुरा गांव के निकट स्थित कामास्थान के पास हुआ है. वहीं मृतक की पहचान शकरपुरा वार्ड आठ निवासी दिग्विजय रजक उर्फ मुल्लू रजक के 18 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गयी है. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से अंकुश को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

युवक की हालत गंभीर 

वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल स्व भूषण महतो के 16 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार को भी लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया. सूरज की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी है. जबकि एक अन्य युवक की इस घटना में हल्की फुल्की चोट आयी है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर चल गया. इधर दुर्घटना की सूचना बखरी थाना को दिया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. दुर्घटना के कारणों का फिलहाल स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है. इस हृदय विदारक घटना के बाद शकरपुरा गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक अंकुश कुमार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग भी इस युवा की असमय मौत से दुखी हैं और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar: 15,450 करोड़ की लागत से बनेगा बिहार का पहला ग्रीनफील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर, 5 जिलों को जोड़ेगा 225 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में इस दिन तक मौसम रहेगा कूल, होगी भयंकर बारिश, चलेंगी तेज हवाएं

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel