बिहार: बच्चे अगर अपने घर के बाद सबसे ज्यादा कहीं सुरक्षित रहते हैं तो वह जगह है स्कूल, लेकिन उस वक्त क्या हो जब स्कूल में पढ़ाने वाला टीचर ही उन पर गंदी नजर रखें और फिर उन्हें लेकर फरार हो जाए. जी हां शिक्षा की मंदिर को कलंकित करने वाला यह मामला भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल के रसलपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां के जवाहरलाल नेहरू उच्च विद्यालय धनौरा में पढ़ने वाली नौवीं कक्षा की दो छात्राएं 27 मई को घर से लापता हो गई. परिजनों ने जब उनके बारे में खोजबीन की तो पता चला कि लड़कियों को उनके स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक हरिओम यादव लेकर भागा है. परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ रसलपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
आरोपी शिक्षक ने छात्राओं को दिया था मोबाइल फोन
परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी शिक्षक हरिओम यादव छात्राओं को मोबाइल फोन देकर उनसे लगातार बाते करता था. एक छात्रा के पिता ने जब उसे छत पर बात करते पकड़ा, तो उसने बताया कि मोबाइल उसे उसके टीचर ने दिया है. पूछताछ में यह भी पता चला कि दूसरी छात्रा को भी हरिओम ने मोबाइल दिया था और वह भी उससे बात करती थी. परिजनों ने जब टीचर से बात की तो उसने उल्टा उन्हें धमकाने की कोशिश की. छात्रा की मां ने बताया कि हरिओम यादव बांका जिले का निवासी है और छात्राओं को ट्यूशन भी पढ़ाता था.
समय रहते स्कूल प्रबंधन ने नहीं सुनी शिकायत
छात्राओं के परिजनों ने मीडिया को बताया कि टीचर को बार-बार मना करने के बाद भी जब वह नहीं माना तो उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की, लेकिन समय रहते आरोपी टीचर के ऊपर प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद टीचर दोनों छात्राओं को लेकर फरार हो गया. टीचर अक्सर स्कूल में हाजिरी दर्ज कर छात्राओं को बाहर ले जाया करता था और कहता था कि पढ़ाई के सिलसिले में ले जा रहा हूं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस का दावा, जल्द करेंगे गिरफ्तार
वहीं, इस पूरे मामले में भागलपुर एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि टीचर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में भी घटना की पुष्टि हुई है. जिसमें रात 1:06 बजे टीचर छात्रा के साथ जाते हुए दिख रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही छात्राओं को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं शिक्षा विभाग ने भी मामले की जानकारी एकत्र कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.