23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ पूजा में शामिल होने ननिहाल आया था किशोर, तलाब में डूबने से हुई मौत

सिवान : गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बामो गांव निवासी सत्येंद्र राम के पुत्र अंकुश की बुधवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मासूम अपनी मां के साथ चैती छठ मनाने के लिए अपने ननिहाल आया था.

सीवान, अरविंद कुमार सिंह : लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के पड़ौली साह टोला गांव में तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बामो गांव निवासी सत्येंद्र राम का पुत्र अंकुश कुमार है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अंकुश आने ननिहाल पड़ौली आया हुआ था. बुधवार की दोपहर अंकुश बच्चों के साथ गांव के ही तालाब के पास खेल रहा था. तभी अचानक गायब हो गया .जहां  खोजबीन की जा रही थी तभी तालाब से उसका शव बरामद किया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचे शव का पंचनामा बना शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर अंकुश की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

भाड़ा उतरवाने आया था अंकुश

मृतक का मामा विनोद राम ने बताया कि अंकुश की दो बहने हैं और अंकुश उनका अकेला भाई था. उसकी मां ने छठ पूजा के दौरान उसका भाड़ा भी रखा था कि यदि मुझे पुत्र की प्राप्ति हो जाती है तो मैं छठ पूजा करूंगी. जहां वह छठ पूजा करने के लिए अंकुश को लेकर अपने मायके आई थी. सभी तरफ छठ पूजा की तैयारी चल रही थी. वही उसकी मां खरना की तैयारी कर रही थी. तभी मां को सूचना मिला कि अंकुश तालाब में डूब गया है. जहां मां दौड़ी दौड़ी तालाब के पास गई तो उसकी मौत हो चुकी थी. इधर मौत के बाद अंकुश की मां अपने पुत्र की याद में रोते-रोते अचेत हो जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बोले थानाध्यक्ष

मामले में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि तालाब में एक बच्चा डूबा है. जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जांच चल रही हैं.

इसे भी पढ़ें : Patna Railway Station Net Worth : बिहार का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन है पटना जंक्शन, करोड़ों नहीं अरबों में है मुनाफा

इसे भी पढ़ें : बिहार में वक्फ के पास है इतनी जमीन की बस जाए दूसरा राज्य, अरबों नहीं खरबों में है जमीनों की कीमत

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel