सीवान, अरविंद कुमार सिंह : लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के पड़ौली साह टोला गांव में तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बामो गांव निवासी सत्येंद्र राम का पुत्र अंकुश कुमार है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अंकुश आने ननिहाल पड़ौली आया हुआ था. बुधवार की दोपहर अंकुश बच्चों के साथ गांव के ही तालाब के पास खेल रहा था. तभी अचानक गायब हो गया .जहां खोजबीन की जा रही थी तभी तालाब से उसका शव बरामद किया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचे शव का पंचनामा बना शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर अंकुश की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
भाड़ा उतरवाने आया था अंकुश
मृतक का मामा विनोद राम ने बताया कि अंकुश की दो बहने हैं और अंकुश उनका अकेला भाई था. उसकी मां ने छठ पूजा के दौरान उसका भाड़ा भी रखा था कि यदि मुझे पुत्र की प्राप्ति हो जाती है तो मैं छठ पूजा करूंगी. जहां वह छठ पूजा करने के लिए अंकुश को लेकर अपने मायके आई थी. सभी तरफ छठ पूजा की तैयारी चल रही थी. वही उसकी मां खरना की तैयारी कर रही थी. तभी मां को सूचना मिला कि अंकुश तालाब में डूब गया है. जहां मां दौड़ी दौड़ी तालाब के पास गई तो उसकी मौत हो चुकी थी. इधर मौत के बाद अंकुश की मां अपने पुत्र की याद में रोते-रोते अचेत हो जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बोले थानाध्यक्ष
मामले में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि तालाब में एक बच्चा डूबा है. जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जांच चल रही हैं.