24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tej Pratap Yadav: अनुष्का पर तेज प्रताप यादव ने किया बड़ा खुलासा, बोलें- प्रेम किया तो किया, पोस्ट मैंने ही… 

Tej Pratap Yadav on Anushka: अपनी बेबाकी और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच फंसे तेज प्रताप यादव ने बड़ा खुलासा किया है. सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में आए तेज प्रताप ने प्रेम और चुनाव पर खुलकर बात की. आइए बताते हैं तेज प्रताप यादव ने क्या कहा ? 

Tej Pratap yadav News: बिहार सरकार में पूर्व पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री और समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा से विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट और प्रेम के बारे में बड़ा खुलासा किया है. बीते दिनों अपनी तथाकथित महिला मित्र अनुष्का के साथ फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद तेज प्रताप काफी चर्चा में आए थें. अब तेज प्रताप यादव ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर भी खुलासा किया है. 

प्रेम किया तो किया: तेज प्रताप यादव 

जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि आपको लगता है कि प्रेम करने की भारी कीमत आपको चुकानी पड़ी ? इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि प्रेम सभी लोग करते हैं. प्रेम आप भी किए होंगे. किसका क्या कीमत चुकाना पड़ा ? प्रेम किया तो किया प्रेम करके कोई गलत नहीं किया. 

सोशल मीडिया पोस्ट पर क्या कहा ? 

अनुष्का के साथ फोटो पोस्ट करने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस मामले पर मैं कुछ ज्यादा बात नहीं करना चाहूंगा. वो सोशल मीडिया पोस्ट मैंने ही किया था. जब तेज प्रताप से आगे पूछा गए कि आपने कहा कि पोस्ट किसी और ने डाला था तो इस सवाल से तेज प्रताप यादव कुछ नहीं बोलें. 

क्या चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव ? 

बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव की भूमिका को लेकर जब सवाल पूछा गया कि क्या वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि चुनाव में मेरी भूमिका महान जनता तय करेगी. लाखों की संख्या में रोज जनता मेरे आवास पर मुझसे मिलने आती है. कोई मुझे पार्टी से निकाल सकता है जनता के दिल से नहीं निकाल सकता है. उस समय के परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिया जाएगा कि क्या करना है. 

Also Read: BJP और RLM ने RJD पर किया जोरदार हमला, दिलीप जायसवाल बोलें- तेजस्वी को आयोग का आदेश पढ़ना चाहिए 

लालू ने तेज प्रताप को घर से निकाला 

अपने हाजिरजवाबी और बेबाक अंदाज के सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले राजद विधायक तेज प्रताप यादव को एक लड़की (जिसे तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है) अनुष्का के साथ फोटो पोस्ट करने के बाद राजद सुप्रीमो और उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हे पार्टी और परिवार से निष्काषित कर दिया था.  

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel