27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी पर हमला और प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात का जिक्र, जानिए तेजस्वी यादव किसान चौपाल में क्या बोल गए…

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शुक्रवार को शामिल हुए. सासाराम पहुंचे तेजस्वी यादव राहुल गांधी के साथ रोड शो में शामिल हुए. वहीं चेनारी थाना क्षेत्र के सासाराम-बनारस हाईवे के किनारे टेकारी गांव में किसान चौपाल का भी आयोजन किया गया था जिसमें राहुल गांधी […]

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शुक्रवार को शामिल हुए. सासाराम पहुंचे तेजस्वी यादव राहुल गांधी के साथ रोड शो में शामिल हुए. वहीं चेनारी थाना क्षेत्र के सासाराम-बनारस हाईवे के किनारे टेकारी गांव में किसान चौपाल का भी आयोजन किया गया था जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पहुंचे. दोनों नेताओं ने किसानों की समस्याओं को सुना. इस दौरान तेजस्वी यादव ने किसानों की समस्याओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी और मंच से केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने बिहार में हुए सियासी उलटफेर के मुद्दे पर भी अपनी बात कही. वहीं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का भी जिक्र कर दिया.

तेजस्वी ने पीएम पर साधा निशाना, प्रियंका चोपड़ा का किया जिक्र

सासाराम में किसान न्याय महापंचायत में तेजस्वी यादव ने संबोधित किया. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज पूरे देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री से दो मिनट का वक्त चाहते हैं ताकि वो अपना दर्द उनके सामने रखें. लेकिन प्रधानमंत्री के पास समय नहीं है. वो प्रियंका चोपड़ा से जरूर मिलेंगे लेकिन किसान भाइयों से नहीं मिलेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी कई तरह की बातें करते रहते हैं. मेरा समर्थन किसानों को है. इस आंदोलन में हम आपके भागीदार हैं.उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल में बाजार समिति और मंडी वगैरह था. जिसे नीतीश कुमार की सरकार ने खत्म कर दिया.

पीएम मोदी पर किया हमला

तेजस्वी यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अन्नदाता हैं. किसानों का ओहदा सबसे अधिक होना चाहिए. वो हमारा पेट भरते हैं. लेकिन आजकल जो जमाना है. जो सच राहुल गांधी ने आपके सामने रखा कि अब मुद्दे नहीं बल्कि मोदी जी की बात होती है. मोदी जी कहते थे कि किसानों की आय दुगुना कर देंगे पर अब गरीब और अधिक गरीब होने लगा.

राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव का रोड शो

गौरतलब है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण के तहत बिहार में यात्रा कर रहे हैं. पहले चरण में राहुल गांधी की यात्रा सीमांचल के जिलों में भ्रमण की. वहीं दूसरे चरण में यात्रा के तहत राहुल गांधी सासाराम पहुंचे हैं. शुक्रवार को सासाराम में राहुल गांधी ने रोड शो किया. इस रोड शो में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एकसाथ एक जीप में सवार हुए. तेजस्वी यादव ने खुद जीप ड्राइवर की. वहीं रोड शो के बाद किसान चौपाल में दोनों नेताओं ने हिस्सा लिया.

राहुल गांधी के साथ खड़े होने का एलान

सासाराम में तेजस्वी यादव ने कहा कि राहुल गांधी देश जोड़ने के लिए निकले हैं और इसमें हम उनके साथ हैं. ये बहुत जरुरी है. पीएम मोदी पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वो झूठ का प्रचार करते हैं. झूठ बोलने की वो फैक्ट्री चलाते हैं. हमलोग सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय की बात करते हैं. तेजस्वी यादव ने इस दौरान जातीय गणना कराने का भी श्रेय लिया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel