27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बजट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का तंज, हमें बिहार की चिंता, उन्हें सरकार बचाने की 

बजट: बजट सत्र के बाद तेजस्वी यादव ने तंज भरे लहजे में कहा कि बजट झूठ की सच्चाई से लिखा हुआ है.

बजट 2025: बिहार विधानसभा में सोमवार को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया.   बजट सत्र के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बजट को हवा-हवाई बताया. उन्होंने कहा कि हमें बिहार की चिंता है और उन लोगों को सरकार बचाने की चिंता है. तेजस्वी ने कहा कि बजट 3.17 लाख करोड़ रुपए का है, लेकिन राजस्व नहीं आ रहा है. उन्होंने सरकार से पूछा कि बात इतनी तक कैसे पहुंची. उन्होंने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया बजट भी बताया.  

झूठ की सच्चाई से लिखा हुआ बजट: तेजस्वी

बजट सत्र के बाद तेजस्वी यादव ने तंज भरे लहजे में कहा कि बजट झूठ की सच्चाई से लिखा हुआ है. रविवार को हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भी कहा था कि अगर हमारा कॉपी भी करना है तो कर लें, लेकिन कुछ नहीं हुआ. तेजस्वी ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव से पहले का आखिरी बजट था. ये वे लोग नहीं हैं, जो दोबारा सत्ता में आएंगे. हमारी सरकार बनेगी तो पहले महीने से 2,500 रुपए ‘माई बहिन सम्मान योजना’ के तहत सभी महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे. इस बजट से न ही महिलाओं को कोई फायदा होने वाला है, न ही युवाओं को फायदा होगा, न किसानों को कोई फायदा होने वाला है. सरकार के पास कहीं कोई विजन नहीं है, बिना विजन के ही इस बजट को सरकार ने सदन में लाने का काम किया है. 

मंगलवार को सदन में सरकार की पोल खोलूंगा: नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की पीठ थपथपाने पर कहा कि भाषण खोखला था तो पीठ थपथपाकर नजर उधर करना था, उनके जैसा कोई मिमिक्री नहीं कर सकता है. मैं मंगलवार को सदन में बोलूंगा और सरकार की पोल खोलूंगा.  

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर को सरकार ने दिया 1243 करोड़ का सौगात, सकरी नदी पर बनेगा पुल

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel