23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur: हथकड़ी में आरोपी ने पुलिस को दिया चकमा, समस्तीपुर थाना परिसर से फरार

Samastipur News: समस्तीपुर नगर थाना परिसर से बैंक ऑफ महाराष्ट्र डकैती कांड का आरोपी चंदू पासवान हथकड़ी समेत फरार हो गया। STF द्वारा पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के दौरान शौचालय जाने का बहाना बनाकर भगोड़ा हो गया। पुलिस ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है, सुरक्षा चूक की पड़ताल जारी है।

Samastipur Crime News: बिहार/समस्तीपुर/संजीव कुमार तरुण: समस्तीपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था शुक्रवार को उस वक्त सवालों के घेरे में आ गई, जब बैंक ऑफ महाराष्ट्र डकैती कांड में पकड़ा गया एक आरोपी नगर थाना परिसर से हथकड़ी समेत फरार हो गया. आरोपी की पहचान चंदू पासवान के रूप में हुई है, जो वैशाली जिले के मथुरापुर गांव का रहने वाला है.

STF ने की थी गिरफ्तारी

इस आरोपी को एसटीएफ ने दबोचकर समस्तीपुर नगर थाना पुलिस को सौंपा था. सुरक्षा कारणों से उसे हाजत में रखने की बजाय थाना परिसर के आवासीय भवन में पूछताछ के लिए रखा गया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने शौचालय जाने का बहाना बनाया और हथकड़ी पहनकर ही भाग निकला.

7 मई को हुई थी बड़ी डकैती

गौरतलब है कि 7 मई को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एक शाखा में सात हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर लगभग 15 लाख रुपये नकद और करीब 10 करोड़ रुपये के सोने के गहने लूट लिए थे. ये गहने गोल्ड लोन के तहत जमा कराए गए थे.

अब तक चार गिरफ्तारी, करोड़ों की बरामदगी

इस मामले में पुलिस ने वैशाली सहित कई इलाकों में छापेमारी की थी, जिसमें लगभग 1 करोड़ रुपये की नकदी और गहनों की बरामदगी हुई थी. अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Also read: उद्घाटन से पहले ही जर्जर हुआ पुल, प्रशासन ने बंद कराया आवागमन, 60 गांवों के लोग प्रभावित

गोपनीयता के कारण अलग कमरे में रखा गया था

एएसपी संजय पांडे ने बताया कि फरार आरोपी से पूछताछ चल रही थी और सुरक्षा कारणों से उसे एक अलग कमरे में रखा गया था. उसी दौरान वह पेशाब का बहाना बनाकर फरार हो गया. मामले में आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है और सुरक्षा में चूक की जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है.

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel