23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: मन्नत से जन्मे इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत, दादी के अंतिम संस्कार के बाद गंगा स्नान करने गया था परिवार

Bihar: सीवान जिले के सहलौर गांव का रहने वाला 16 वर्षीय पवन शर्मा दादी के अंतिम संस्कार के बाद गंगा स्नान करने गया था. इस दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. मृतक के चाचा ने बताया कि पवन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.

Bihar, अरविंद कुमार सिंह: सीवान जिले के सहलौर गांव से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दादी की मौत और फिर गंगा स्नान के दौरान 16 वर्षीय पवन शर्मा की डूबकर मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है. पूरा मामला सराय थाना क्षेत्र का है, जहां सहलौर निवासी मोहन शर्मा की मां का निधन हो गया था. हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम क्रिया संपन्न करने के बाद सोमवार को पूरा परिवार दरौली स्थित गंगा नदी में स्नान के लिए गया था. इसी दौरान पवन शर्मा और एक अन्य बच्चा गहरे पानी में फंस गए.

30 मिनट तक पानी में डूबा रहा पवन

स्थानीय मछुआरों और गोताखोरों की मदद से एक बच्चे को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पवन का कुछ देर तक कोई पता नहीं चला. लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद जब पवन को बाहर निकाला गया, तब तक वह अचेत हो चुका था. उसे तुरंत स्थानीय पीएचसी ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

9वीं कक्षा में पढ़ाई करता था पवन

इस हृदयविदारक हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मां बार-बार बेहोश हो रही थीं और पिता बेसुध थे. पवन, मोहन शर्मा और उनकी पत्नी का इकलौता पुत्र था, जिसका जन्म वर्षों की मन्नतों के बाद हुआ था. परिजनों ने बताया कि पवन असम के एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ाई करता था और दादी के निधन के कारण वह गांव आया था. उसके पिता असम में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मृतक के माता-पिता है विकलांग

चाचा छोटेलाल शर्मा ने बताया कि पवन के माता-पिता दोनों विकलांग हैं और इस बच्चे को उन्होंने भगवान का वरदान माना था. उसकी मौत से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा गांव गहरे शोक में डूबा है. सराय थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Patna Airport: 64 चेक इन काउंटर, 5 लेयर सिक्योरिटी, 750 कारों की पार्किंग, ये सारी खूबियां पटना एयरपोर्ट को बना रही खास 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel