Bihar: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. एक सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में पेपर लीक नहीं होता था. हमारी 17 महीने की सरकार के दौरान पांच लाख युवाओं को नौकरी दिया गया.
युवाओं से पूछिए सबसे ज्यादा पेपर लीक कब हुआ?
इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोगों से पूछिए कि पेपर लीक सबसे ज्यादा कब हुआ करते थे? 2005 के बाद या उससे पहले? बिहार में एक भी परीक्षा का नाम बताइए जिसमें पेपर लीक न हुआ हो.
ममता बनर्जी को थी तेजस्वी से शिकायत
इंटरव्यू के दौरान ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बेटे के जन्म के बाद उनसे मिलने आने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “मेरी पत्नी नौ महीने तक कोलकाता में थीं और मैं हर महीने यहां आता था. ममता बनर्जी ने मुझसे कहा था कि तुम हर महीने यहां आते हो और मुझे कभी नहीं बताते. उन्होंने मुझसे कहा था कि जब डिलीवरी होगी तो मुझे बता देना, मैं निश्चित रूप से तुमसे मिलने आऊंगी. इसलिए वह डिलीवरी के बाद हमसे मिलने आईं और मेरे बच्चे को आशीर्वाद दिया.”