Bihar Rain Alert: उत्तर बिहार में मानसून की दस्तक के बाद आखिरकार मौसम ने करवट ली है. बीते सोमवार रात से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. देर रात हुई झमाझम बारिश के बाद मंगलवार सुबह से ही आसमान में काले घने बादल छाए रहे और दिन भर रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होती रही. इस बदलाव से लोगों को लंबे समय से चली आ रही उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है. बारिश के कारण दिन के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है.
लोगों को मिली राहत
मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव लोगों के लिए काफी सुखद रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जो पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे थे. इसके साथ ही मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे तक हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. जिससे तापमान में और गिरावट आने और मौसम के खुशनुमा बने रहने की उम्मीद है. यह बारिश किसानों के लिए भी अच्छी खबर है, खासकर उन फसलों के लिए जिन्हें पानी की जरूरत है.
अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम
वर्षा: अगले 24 से 48 घंटों तक उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की-हल्की वर्षा होने की संभावना है.
तापमान: इस अवधि में अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस
हवा: पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
59.4 एमएम हुई बारिश
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अब तक 59.4 एमएम बारिश हुई है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा. इस बदले हुए मौसम को देखते हुए किसानों को सलाह दी गयी है, कि वे अपनी फसलों की निगरानी करें और मौसम विभाग द्वारा जारी की जाने वाली आगे की सूचनाओं पर ध्यान दें. हल्की बारिश उन फसलों के लिए फायदेमंद हो सकती है जिन्हें मध्यम पानी की आवश्यकता होती है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: ‘25 सीटों पर नहीं सिमटी यह पार्टी तो राजनीति से ले लूंगा सन्यास’, प्रशांत किशोर का ऐलान