27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna-Thawe Train: थावे जाना अब हुआ आसान, अगले तीन महीने तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग  

Patna-Thawe Special Train: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी का परिचालन 30 सितंबर तक बढ़ाया. यह ट्रेन प्रतिदिन पटना से 12:10 बजे और थावे से 18:25 बजे चलेगी, जिसमें 24 कोच (22 साधारण द्वितीय श्रेणी, 2 जीएसएलआरडी) होंगे. 92 फेरों में चलने वाली यह गाड़ी त्योहारों और व्यस्त दिनों में यात्रियों को राहत देगी. विस्तृत समय-सारिणी जनसंपर्क अधिकारी ने साझा की.

Patna-Thawe Special Train Timing: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने पहले से 30 जून तक चलने वाली 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी का परिचालन अब 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है. यह ट्रेन अब कुल 92 फेरों में चलेगी. 

थावे जाने का होगा ये समय 

वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी 01 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रतिदिन पटना से दोपहर 12:10 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन फुलवारीशरीफ से 12:22 बजे, पाटलिपुत्र से 12:45 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 12:51 बजे, दिघवारा से 13:52 बजे, गोल्डिनगंज से 14:25 बजे, खैरा से 15:13 बजे, मढ़ौरा से 15:32 बजे, मशरक से 15:48 बजे, राजापट्टी से 16:02 बजे, दिघवा दुबौली से 16:17 बजे, सिधवलिया से 16:32 बजे, रतन सराय से 16:47 बजे तथा गोपालगंज से 17:07 बजे प्रस्थान कर शाम 17:40 बजे थावे पहुंचेगी.

पटना आने का समय 

वहीं, वापसी में 03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी 01 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रतिदिन थावे से शाम 18:25 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन गोपालगंज से 18:35 बजे, रतनसराय से 18:55 बजे, सिधवलिया से 19:12 बजे, दिघवा दुबौली से 19:30 बजे, राजापट्टी से 19:45 बजे, मसरख से 19:57 बजे, मढ़ौरा से 20:22 बजे, खैरा से 20:38 बजे, गोल्डिनगंज से 21:20 बजे, दिघवारा से 21:32 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 23:00 बजे, पाटलिपुत्र से 23:10 बजे और फुलवारी शरीफ से 23:35 बजे प्रस्थान कर रात 23:45 बजे पटना पहुंचेगी. 

Also read: मानसून के दौरान सेकेंड्री लोडिंग पॉइंट्स से होगी बालू की आपूर्ति

ट्रेन में होगा 24 कोच 

इस विशेष गाड़ी में कुल 24 कोच लगाये जायेंगे, जिनमें साधारण द्वितीय श्रेणी के 22 कोच और 2 जीएसएलआरडी कोच शामिल होंगे. रेलवे प्रशासन की इस पहल से यात्रियों को खासकर त्योहार और व्यस्त दिनों में काफी राहत मिलेगी.

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel