24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में सोना लुटेरा गिरोह के दो शातिर समेत तीन अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा

मुजफ्फरपुर : सदर थाने की पुलिस ने डुमरी फोरलेन से सोना लुटेरा गिरोह के दो शातिर समेत तीन अपराधियों को दबोचा है.

मुजफ्फरपुर : सदर थाने की पुलिस ने डुमरी फोरलेन से सोना लुटेरा गिरोह के दो शातिर समेत तीन अपराधियों को दबोचा है. उनकी पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के बैकटपुर निवासी छोटू सहनी, अहियापुर थाना क्षेत्र के गर्म चौक दनवा पोखर के समीप के रहने वाले मो. अजहर और अहियापुर के राहुल कुमार के रूप में किया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा व लूट की बाइक बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में छोटू सहनी व राहुल ने सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर ओवरब्रिज के नीचे 13 जनवरी 2024 की रात हीरालाल सर्राफ ज्वेलरी शॉप में गोलीबारी करके आभूषण लूट की केस में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. मामले को लेकर तीनों अपराधियों के खिलाफ सदर थाने में आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ज्वेलरी शॉप से लूटपाट के मामले में पुलिस दोनों अपराधियों को रिमांड करेगी.

लूट की बाइक का इस्तेमाल कर रहे थे आरोपी

सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि बुधवार की रात डुमरी फोरलेन पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस बीच पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार तीन लड़के गाड़ी घुमाकर भागने लगे. इस पर पुलिस टीम ने खदेड़ कर दबोच लिया. उनको हिरासत में लेकर बॉडी की तलाशी ली गयी तो देसी कट्टा बरामद किया गया. उनके पास से बरामद बाइक के बारे में पूछताछ की गयी तो कुछ स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया. पुलिस ने जब बाइक नंबर के आधार पर उसकी जांच की तो पता चला कि अपराधियों के द्वारा यह बाइक पारू थाना क्षेत्र में लूटी गयी थी.

साहेबगंज थानेदार सदर थाने पहुंच तीनों अपराधियों से की पूछताछ

साहेबगंज थानेदार इंस्पेक्टर सिकंदर कुमार गुरुवार को सदर थाने पहुंच कर गिरफ्तार अपराधी छोटू सहनी, राहुल कुमार व मो. अजहर से पूछताछ की है. साहेबगंज में पूर्व में हुई लूट व गोलीबारी की घटना में तीनों बदमाशों से पूछताछ की गयी है.

इसे भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी होगी खत्म, पहले की तरह खुलेंगे ठेके, तेजस्वी के बाद कांग्रेस ने कर दिया बड़ा ऐलान

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel