24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Sports News: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, बिहार में कल से शुरु हो जाएगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स

Bihar Sports News: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सातवें संस्करण की मेजबानी बिहार को करना है और इसी क्रम में कल से राज्य के पांच जिलों में प्रतियोगिता की शुरुआत होने जा रही है. इस युवा खेल टूर्नामेंट में अलग-अलग राज्यों के करीब दस हजार खिलाड़ी भाग लेंगे.

Bihar Sports News:देशभर के लोगों की निगाहें अब आईपीएल के साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 पर है, जिसकी शुरुआत कल यानी कि 4 मई से बिहार में होने जा रही है.राज्य के पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ओपनिंग सेरेमनी के साथ इस खेल का शुभारंभ होगा, जिसमें पहले दिन इस युवा खेल टूर्नामेंट में तीरंदाजी, कबड्डी और वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं होगी.

पहले दिन यहां होगा खेलों का आयोजन

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के पहले दिन शुभारंभ के साथ तीरंदाजी, कबड्डी और वॉलीबॉल खेलों की प्रतियोगिता होगी. इन तीनों खेलों का आयोजन राज्य के अलग-अलग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा, जिसमें तीरंदाजी सैंडीज कम्पाउंड कॉम्प्लेक्स भागलपुर में होगा ,कबड्डी राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर हॉल 2 में होगा और वॉलीबॉल पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जायेगा. इसमें तीरंदाजी और कबड्डी की प्रतियोगिता चार से सात मई तक चलेगी और वॉलीबॉल चार मई से शुरु होकर आठ मई तक खेला जायेगा.

4 से 15 मई तक खेले जाएंगे ये सारे खेल

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, जो कि 4 से 15 मई तक खेले जाएंगे, इसमें कई तरह के खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें तीरंदाजी, कबड्डी, वॉलीबॉल, गटका, जूडो, मलखंब, स्विमिंग, खो-खो, सेपकटकराव, शूटिंग, फुटबॉल, साइकिलिंग, रग्बी, टेबल टेनिस, हॉकी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, टेनिस, वेटलिफ्टिंग, जिमनास्टिक, बास्केटबॉल, कलारीपयट्टू, योगासन, रेसलिंग, फेंसिंग, थांग-ता और एथलेटिक्स जैसे खेलों की प्रतियोगिता होगी. इन खेलों में देशभर के अलग-अलग राज्यों से करीब दस हजार खिलाड़ी भाग लेंगे.

इन शहरों में खेले जाएंगे गेम्स

इस साल 2025 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी बिहार कर रहा है और इसके अंतर्गत खेलों का आयोजन राज्य के 5 शहरों में किया जायेगा. ये पांच शहर बिहार के पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय हैं. इसके अलावा शूटिंग, जिमनास्टिक और ट्रैक साइकिलिंग, इन तीनों खेलों का आयोजन दिल्ली में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel