24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 7.64 करोड़ मतदाता, 1.69 करोड़ युवा वोटर करेंगे मतदान, जानिए महिला वोटरों से जुड़ी अहम जानकारी..

Loksabha Election 2024: बिहार में 7 करोड़ से अधिक मतदाता इसबार मतदान करेंगे. डेढ़ करोड़ से अधिक युवा वोटर इसमें शामिल हैं. जानिए पूरा आंकड़ा..

Loksabha Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग की उच्चस्तरीय टीम तीन दिवसीय पटना दौरे पर आयी. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कई बैठकें लीं. वहीं प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बुधवार को उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि अब तक बिहार में लगभग 7.64 करोड़ मतदाता हैं. इसमें चार करोड़ पुरुष, 3.64 करोड़ महिलाएं और 2290 ट्रांसजेंडर हैं. उन्होंने विस्तार से इसकी जानकारी दी है कि किस उम्र वर्ग के कितने वोटर अभी तब बने हैं.

सीनियर सिटीजन और युवा वोटरों का आंकड़ा

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार के वोटरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छह लाख 30 हजार दिव्यांग मतदाता हैं. 14 लाख 50 हजार सीनियर सिटीजन और 21680 मतदाता ऐसे हैं जिनकी आयु सौ साल या उससे अधिक की है. एक लाख 68 हजार सर्विस वोटर हैं. एक करोड़ 6 लाख मतदाता 20 से 29 साल उम्र के तथा 9 लाख 26 हजार वोटर्स 18 से 19 वर्ष के बीच के हैं.

ALSO READ: लोकसभा चुनाव: कोई गड़बड़ी दिखे तो इस ऐप पर कर सकेंगे शिकायत, 100 मिनट के अंदर ऐसे होगी कार्रवाई..

31 विधानसभा क्षेत्राें में महिला मतदान कम

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार को लोकतंत्र की जननी के रूप में जाना जाता है. राज्य के लोग राजनीतिक रूप से जागरूक माने जाते हैं. फिर भी यहां मतदान प्रतिशत खराब रहा है. वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर के बाद बिहार में सबसे कम वोटिंग हुई थी. शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम था. राज्य में 16 विधानसभा क्षेत्र हैं जो मुख्य रूप से शहरी हैं. इनमें से 12 में मतदान राज्य के औसत 57.33 प्रतिशत से कम था. उन्होंने कहा कि हमने 47 प्रतिशत से कम मतदान वाले 14 प्रतिशत मतदान केंद्रों की पहचान की है. जहां राज्य के औसत से 10 प्रतिशत या उससे अधिक कम मतदान हुआ. नौ जिलों में 31 विधानसभा क्षेत्रों की पहचान की गयी है, जहां महिलाओं ने कम मतदान किया था.

महिलाओं की मतदान में भागीदारी बढ़ी

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वर्ष 2019 के बाद से राज्य में 31.09 लाख महिला मतदाता शामिल हुई हैं. जिनमें से 4.5 लाख 18-19 वर्ष आयु वर्ग की हैं. 2014 के बाद से लिंगानुपात में वृद्धि हुई है. यह 877 से बढ़कर 892 हो हुआ और अब 909 हो गया है. राज्य के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से 117 में यह अनुपात राज्य के औसत से अधिक था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel