23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के हर जिले में बनेगा ट्रैफिक पार्क, एक ही जगह मिलेगी सड़क सुरक्षा और नियमों की पूरी जानकारी

Bihar News: पटना समेत बिहार के सभी जिलों में अब ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए ट्रैफिक पार्क बनाए जाएंगे. परिवहन विभाग ने जेपी गंगा पथ मरीन ड्राइव के पास जमीन चिह्नित कर इस वित्तीय वर्ष में पार्क निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है. इन पार्कों में आम लोगों, खासकर बच्चों और युवाओं को यातायात नियमों की व्यवहारिक जानकारी दी जाएगी.

Bihar News: (प्रमोद कुमार) परिवहन विभाग पटना में जेपी गंगा पथ मरीन ड्राइव सहित अन्य सभी जिलों में ट्रैफिक पार्क बनायेगा. विभाग ने इस प्रस्ताव पर काम शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन को ट्रैफिक पार्क के लिए मरीन ड्राइव के समीप जमीन चिह्नित करने को कहा गया है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में पार्क बनाने का काम शुरू हो जायेगा. विभाग का मानना है कि हर जिले में एक ट्रैफिक पार्क जरूरी है, जहां लोगों को यातायात नियमों की जानकारी मिल सकें.

एक ही जगह पर मिलेगी ट्रैफिक नियमों व चिह्नों की जानकारी

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए इस ट्रैफिक पार्क का निर्माण होगा. एक ही जगह पर ट्रैफिक नियमों व चिह्नों की जानकारी दी जायेगी, ताकि लोगों को नियमों का कहीं भी पालन करने में दिक्कत नहीं हो. विभाग ने पहले दिल्ली की तर्ज पर पटना के कुछेक पार्कों में ट्रैफिक पार्क निर्माण की योजना बनाई थी, लेकिन यातायात नियमों को लेकर एक समर्पित ट्रैफिक पार्क बनाने का निर्णय लिया गया है. शहर में लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने और जानकारी का अभाव रहने को लेकर पुलिस-प्रशासन ने पहले ही पटना में ट्रैफिक पार्क बनाने का अनुरोध किया था. उसी के आलोक में इसकी कवायद शुरू की गई है.

पार्क में युवाओं को मिलेगा व्यवहारिक ज्ञान

पार्क में सिर्फ वाहन चालकों को नहीं, बल्कि स्कूली छात्र-छात्राओं, आम लोगों को यातायात नियमों के संबंध में पूरी जानकारी मिलेगी. विभाग का मानना है कि राज्य भर में सड़कों की लंबाई बढ़ी है. वहीं, गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस कारण दुर्घटनाएं भी हो रही है. पार्क में जब लोग आयेंगे, तो गाड़ी चलाने के दौरान किन नियमों का पालन करना है, ट्रैफिक पार्क में इसकी पूरी जानकारी रहेगी. वहीं, पार्क में सड़क, फुटओवर ब्रिज, डमी बिल्डिंग, प्रोजेक्टर और साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं होंगी. ताकि बच्चों, युवाओं को यातायात नियमों के बारे में व्यावहारिक जानकारी मिल सके. यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा और विभिन्न प्रकार के यातायात संकेतों के बारे में विस्तार से बताया जायेगा.

Also Read: नालंदा में बनेगा बिहार का पहला हाईटेक मछली मॉल, मछुवारों को एक ही छत के नीचे मिलेंगी कई सुविधाएं

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel