23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: लखीसराय में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

Bihar News: लखीसराय जिले में दो अलग-अलग जगहों पर ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा दोपहर दो बजे के करीब हुआ. घटना के बाद से ही गांव में मातम का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांगी की है.

Bihar News: लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग जगह पर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पहली घटना मोहम्मदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 पिपरिया टोला में हुई, जहां स्व. कारे लाल यादव की पत्नी राबड़ी देवी (उम्र लगभग 55 वर्ष) की वज्रपात से मौत हो गई. वह अपने खेत में भूसा भंडारण का कार्य कर रही थीं और मौसम बिगड़ता देख दोपहर करीब 2 बजे घर लौट रही थीं. रास्ते में जखराज स्थान के पास उन पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

पुलिस के पहुंचने के बाद होगा शव का पोर्टमार्टम 

घटना की सूचना मिलते ही पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पंकज यादव मृतक के घर पहुंचे और सूर्यगढ़ा थाना को सूचना दी. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. पुलिस के पहुंचने के बाद सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर शव को अंतिम अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा जाएगा. राबड़ी देवी अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियां छोड़ गई हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. 

झोपड़ी में सोते हुए गिरी बिजली

इसी तरह की दूसरी घटना वार्ड संख्या 24, नया टोला जकरपुरा में हुई, जहां कैलाश पासवान (उम्र 50 वर्ष), पिता रतन पासवान, की झोपड़ी में सोते समय वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के समय वह अपने घर में आराम कर रहे थे. तेज गर्जन और बारिश के साथ अचानक बिजली गिरने से उनकी झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और वहीं पास में बंधी एक बकरी भी बिजली की चपेट में आकर मर गई. इसके अतिरिक्त एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लोगों ने की मुआवजे की मांग

इन दोनों घटनाओं ने क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल बना दिया है. ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और परिजनों के हृदय विदारक विलाप से वातावरण गमगीन हो गया. लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को अविलंब मुआवजा देने की मांग की है. आकाशीय बिजली से हुई इन मौतों ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में मौसम के प्रति सतर्कता की आवश्यकता को उजागर किया है. 

इसे भी पढ़ें: बिहार: बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी,  शराब माफियाओं ने युवक को उतारा मौत के घाट

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel