सीवान, अरविंद कुमार सिंह : जिले में गुरुवार को ठनका गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई, जिसमें दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौता गांव के राजू कुमार और महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरेया मठिया गांव के राकेश गिरी की जान चली गई। दोनों युवक खेत में काम कर रहे थे, जब अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वे अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
खेत से लौटते समय गिरा ठनका
पहली घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौता गांव में हुई. राजू कुमार खेत में काम कर रहा था और बारिश शुरू होने पर वह घर की ओर निकल पड़ा. लेकिन रास्ते में आकाशीय बिजली ने उसे अपना शिकार बना लिया. वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी जान चली गई. वहीं, दूसरी घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरेया मठिया गांव में हुई. राकेश गिरी भी खेत से काम खत्म कर घर लौट रहा था, तभी उसके ऊपर बिजली गिर गई. दोनों घटनाओं के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जांच में जुटा प्रशासन
इन हादसों के बाद दोनों परिवारों में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. आकाशीय बिजली से होने वाली ऐसी घटनाएं बारिश के मौसम में अक्सर सामने आती हैं, जिसके चलते लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जाती है. प्रशासन ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : प्रेमी से शादी करने के लिए बिहार से एमपी पहुंची 10वीं की छात्रा, बॉयफ्रेंड बोला- नाबालिग हो घर जाओ