24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा दावा, झारखंड और महाराष्ट्र में एकतरफा जीतेगी NDA 

Bihar: झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा दावा किया हैं.

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों तथा कई स्थानों पर उपचुनावों में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में एकतरफा नतीजे आने का अनुमान जताया है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए पासवान ने कहा, ‘‘मैं अगले सप्ताह बिहार में चुनाव प्रचार अभियान शुरू करूंगा, जहां मेरी पार्टी उपचुनाव वाली सभी चार विधानसभा सीट पर राजग की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है. मैं झारखंड में भी प्रचार करूंगा, जहां मेरी पार्टी चतरा सीट पर चुनाव लड़ रही है और शेष सीट पर अपने सहयोगियों को समर्थन दे रही है.’’

झारखंड और महाराष्ट्र में एकतरफा जीत रही NDA

वहीं, जब उनसे झारखंड और महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव के नतीजों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम को लेकर वह पूरी तरह से आश्वस्त है. क्योंकि दोनों ही राज्य में NDA एक तरफा जीत रही है. लोगों को प्रधानमंत्री की नेतृत्व में पूरी तरह से भरोसा जता रहे हैं. 

 व्यंग्यात्मक टिप्पणी करने के बजाय… 

पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने लोक गायिका शारदा सिन्हा के    निधन पर शोक व्यक्त किया. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई किसी दूसरे व्यक्ति के प्रति सम्मान दिखाता है, तो हमें व्यंग्यात्मक टिप्पणी करने के बजाय उसका सम्मान करना चाहिए.’’

इसे भी पढ़ें: हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी है झांकी, असली खेल है बाकी, जानिए राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कैसे बदलेगी बिहार की तकदीर

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel