24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: मोदी कैबिनेट में मंत्री बनेगा बिहार का ये नेता! चुनाव हारने के बाद भी NDA ने बनाया सांसद

Bihar: पीएम मोदी जल्द ही अपने मंत्रीमंडल का विस्तार कर सकते हैं. इस कैबिनेट के विस्तार में बीजेपी उन राज्यों के नेताओं को जगह देने के मूड में है, जहां अगले कुछ महिनों के दौरान विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में बिहार के कई नेताओं को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद है.

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार करने की तैयारी कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह कैबिनेट विस्तार जून के आखिरी हफ्ते में हो सकता है. पार्टी कैबिनेट विस्तार में उन राज्यों के नेताओं को जगह देने के मूड में है, जहां अगले कुछ महिनों के दौरान विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में बताया जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में बिहार से आने वाले नेताओं को भी जगह मिल सकती है. इनमें सबसे आगे नाम राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा का है. भाजपा राज्य में जातीय समीकरण को दुरुस्त करने में   लगी हुई है.  

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

लोकसभा चुनाव में हार गए थे उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में काराकट लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार थे. लेकिन यहां से बीजेपी के बागी पवन सिंह के चुनाव लड़ने से वह हार गए. इतना ही नहीं पिछले  चुनाव में शाहाबाद की चारो लोकसभा सीटें महागठबंधन के पास चली गई. बता दें कि शाहाबाद में कुशवाहा वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. ऐसे में बीजेपी उपेंद्र कुशवाहा को मंत्री बनाकर अपने छिटक रहे जनाधार पर फिर से मजबूत पकड़ बनाना चाहती है. इतना ही नहीं बीजेपी कुशवाहा वोट पर दावेदारी के लिए सम्राट चौधरी को पहले ही उप मुख्यमंत्री का पद सौंप चुकी है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पहले भी मोदी कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं कुशवाहा

अगर उपेंद्र कुशवाहा मोदी कैबिनेट में मंत्री बनते हैं तो यह ऐसा पहली बार नहीं होगा. इससे पहले वह 26 मई 2014 से 10 दिसंबर 2018 तक पीएम मोदी की पहली कैबिनेट में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रह चुके हैं. 2017 में एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी के बाद उन्होंने एनडीए का साथ छोड़ दिया था और राजद नीत महागठबंधन में शामिल हो गए थे. लेकिन वह वहां भी ज्यादा दिन तक नहीं रह पाए और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने एनडीए में वापसी कर ली. 

इसे भी पढ़ें: Patna: नकाब पहनने के दौरान गले से अंदर गई पिन, डॉक्टर ने ब्रॉकोस्कोपी विधि से बचाई बच्ची की जान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel