बोचहां थाने की पुलिस ने दरभंगा फोरलेन पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुरानी दरभंगा रोड में वाहन चेकिंग के दौरान दोनों बदमाश पुलिस को देखकर भागने की कोशिश किया. लेकिन, जवानों ने खदेड़ कर उसको दबोच लिया. पकड़ा गया अपराधी बोचहां थाना के सरवानीचक गांव निवासी रितेश कुमार और सरोज कुमार है. उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एक चाकू, एक मोबाइल फोन व अहियापुर से चोरी पल्सर बाइक बरामद किया गया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों अपराधियों ने बताया है कि लखनऊ की तरफ से आ रही ट्रक को लूटने के लिए दोनों शातिर जा रहे थे.
पुलिस ने देसी कट्टा व कारतूस किया बरामद
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया है कि शुक्रवार की रात बजे बोचहां थाने की पुलिस के द्वारा पुरानी दरभंगा रोड में दहियन के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार दो युवक भागने की कोशिश करने लगा. जिसको खदेड़ कर पकड़ा गया. ये अपराधी हाइवे पर ट्रक लूटने की प्लानिंग में निकले थे. अपराधियों के पास से बरामद पल्सर बाइक अहियापुर से चोरी की गयी थी. रितेश सहनी के पास से पुलिस ने देसी कट्टा व सरोज के पास से कारतूस व चाकू मिला है. ये अपराधी बोचहां थाना में पहले लूट व आर्म्स एक्ट के दो केस दर्ज है. अपराधियों ने स्वीकार किया है कि मुसहरी में एक लाख पांच हजार की लूट किया व दूसरी घटना 28 हजार रुपये लूट लिया था. दरभंगा फोरलेन पर दोनों अपराधियों ने छात्र आदित्य कुमार से लूटपाट किया था. वहीं, लूटपाट के दौरान एक व्यक्ति को गोली भी मार दी थी.
गिरोह का मास्टरमाइंड भरत सहनी समेत तीन चल रहा फरार
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि पिछले छह माह में दरभंगा फोरलेन व मुसहरी में हुए लूटपाट की अधिकांश घटना में इसी गिरोह के शातिरों का हाथ है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर छापेमारी करके लूटा गया सामान भी बरामद किया गया है. गिरोह का मास्टरमाइंड बोचहां का ही भरत सहनी है. उसके साथ- साथ सूरज व आलोक सहनी अब भी फरार चल रहा है. पुलिस टीम तीनों के घर पर छापेमारी की है. लेकिन, वे फरार मिले हैं.
इसे भी पढ़ें: पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को लेकर आई बड़ी जानकारी, इस दिन से शुरू होगा परिचालन