Bihar: बिहार के वैशाली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बिदुपुर थाना क्षेत्र के रजासन पंचायत के रहने वाले मोहम्मद मन्नान का 17 वर्षीय बेटा मोहम्मद साहिल तीन दिन पहले घर से ऑनलाइन क्लास के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों की तीन दिनों की तलाश के बाद साहिल का शव गंगा किनारे बरामद हुआ. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिजन गहरे सदमे में हैं.
साइकिल लेकर निकला, फिर नहीं लौटा घर
11 जून को दोपहर करीब 3 बजे मोहम्मद मन्नान का पुत्र साहिल घर से साइकिल पर निकला था. उसका रोज का रूटीन था कि वह शाम 7 से 10 बजे तक ऑनलाइन क्लास करता था. जब समय पर वह घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए.
भाई ने देखी गंगा किनारे लावारिस साइकिल
12 जून की सुबह साहिल का छोटा भाई गंगा किनारे टहलने गया, जहां उसने साहिल की साइकिल अकेले खड़ी देखी. उसने फौरन परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पूरे परिवार में बेचैनी फैल गई और थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
अमेर घाट के पास शव मिला, जांच में जुटी पुलिस
12 जून की देर रात गंगा नदी के अमेर घाट के पास एक शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की तो वह मोहम्मद साहिल का ही निकला. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा.
Also Read: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने जताया शोक, जांच की उठाई मांग
परिजन गहरे सदमे में, पुलिस हर ऐंगल से कर रही जांच
साहिल की मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया है. परिजनों ने इस संबंध में फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. पुलिस आत्महत्या, हत्या और हादसे की हर संभावना को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है.