24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: साधु के वेश में ठगों का तंत्र-मंत्र वाला जाल! वैशाली में दो गिरफ्तार, तीसरा अब भी फरार

Bihar: वैशाली में साधु के वेश में ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. महुआ पुलिस ने तंत्र-मंत्र और लालच का झांसा देकर लोगों से पैसे और गहने ठगने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का तीसरा सदस्य अब भी फरार है.

Bihar: बिहार में वैशाली के महुआ अनुमंडल अंतर्गत हरलोचपुर थाना क्षेत्र में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन ठग साधु का वेश धरकर महिला से तंत्र-मंत्र के बहाने पैसे और गहने ठग ले गए. महुआ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा शातिर बदमाश अब भी फरार है.

साधु का वेश, तंत्र-मंत्र का झांसा और फिर ठगी का खेल

6 मई को चकसैद गांव की रहने वाली किरण देवी के घर तीन लोग साधु के वेश में पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि वे तंत्र-मंत्र से उनके पैसे और गहनों को दोगुना कर सकते हैं. भोली-भाली किरण देवी उनकी बातों में आ गईं और ₹12,000 नकद और कुछ सोने के गहने उनके हवाले कर दिए. इसके बाद तीनों ठग मौका मिलते ही चुपचाप वहां से निकल भागे.

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई, दो ठग चढ़े हत्थे

घटना के कुछ दिन बाद, 14 मई को किरण देवी ने हरलोचपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार ठगों की पहचान सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो गांव निवासी गुड्डु लाठौर और निरो लाठौर के रूप में हुई है.

ताबीज और नकदी के साथ पकड़े गए ठग, तांत्रिक बन पूरे राज्य में घूमते थे

महुआ की एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति ने प्रेस को जानकारी दी कि दोनों आरोपी पेशेवर ठग हैं, जो बिहार के अलग-अलग जिलों में घूम-घूमकर साधु या तांत्रिक का भेष बनाते और अंधविश्वास में डालकर लोगों से ठगी करते थे. पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 500 रुपये नकद, एक आधार कार्ड और एक ताबीज बरामद किया है, जो ठगी में इस्तेमाल होता था.

तीसरा ठग अब भी फरार, पुलिस कर रही छापेमारी

इस गिरोह का तीसरा सदस्य घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही सलाखों के पीछे होगा. साथ ही, अन्य जिलों में भी इनसे जुड़ी ठगी की घटनाओं की पड़ताल की जा रही है.

लालच और अंधविश्वास बना ठगी का हथियार, सतर्क रहें

यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि लालच और अंधविश्वास लोगों को कितनी बड़ी ठगी का शिकार बना सकते हैं. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि कोई भी तांत्रिक, साधु या बाबा अगर धन दोगुना करने जैसी बात करे तो उसकी सूचना तुरंत डायल 112 पर दें. समय रहते चेतावनी देने से ऐसे शातिर गिरोह पर लगाम लगाई जा सकती है. देरी करने पर वे अपना ठिकाना बदल देते हैं, कई बार नेपाल जैसे सीमावर्ती देशों तक निकल जाते हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel